SERC: Railway ने 0465 पदों पर मांगे आवेदन, आवेदन होगा बिल्कुल Free

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

2023 SERC Recruitment and Apply link: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने Apprentice पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या govtvacancyjobs.com पर जाकर सिधे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेश ध्यान से पढ लें और उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

नोटिफिकेशन व आवेदन का करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए Educational Qualification

इन पदों के लिए आवेदन 10th/ 12th/ ITI/ पास या इसके सामान शैक्षणिक योग्यता रखने वाला होना चाहिए है, अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे। सरकारी नौकरियों की जानकारी SSO Rajasthan पर पाएं सबसे पहले

Last Date

Railway द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग कुल 0465 पदों पर भर्ती का आयोजन करेगा। विभाग ने इन पदों के लिए 05-05-2023 को Notification जारी किया था और आवेदन 22-06-2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए Age Limit

जो भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

ITI पास के लिए UHSR Rohtak में नौकरी, Free होगा आवेदन

Selection Process

Railway के इन पदों पर अभ्यर्थियों का Selection मेरिट लिस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार होगा। और जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हे नोटिफिकेशन के अनुसार सैलेरी नियमानुसार दी जाएगी |

How to Apply for 2023 SERC Recruitment

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा। और जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे आवेदन शुल्क से संबन्धित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफ़िकेशन देखे |

Notification PDF Click Here
Application Form Click Here

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment