SSO Rajasthan, 2023 SBI SCO Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के जरिये कुल 217 पदों को भरा जाना है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गयी है जो 19 मई 2023 तक जारी रहेगी।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। यह भर्ती रेगुलर एवं संविदा दोनों के आधार पर निकाली गयी है। रेगुलर के लिए 182 पद निर्धारित हैं वहीं संविदा के आधार पर 35 पदों को भरा जायेगा।
What is The Qualification for 2023 SBI SCO Recruitment
उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम में पदानुसार बीई/बीटेक/एमसीए/एमटेक एवं अन्य पात्रताएं होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों की आयु पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गयी है। पात्रता एवं मानदंड की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की ओर से जारी की गयी ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य देख लें।
How to Online Apply for 2023 SBI SCO Recruitment
एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर या आप हमारी वेबसाइट ssorajasthan.in जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें और एससीओ भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें एवं बाद में लॉग-इन करके आवेदन पत्र भर लें।
What is The Registration Fee for 2023 SBI SCO Recruitment
आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदनकर्ताओं के आवेदन फीस भी जमा करने होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए जमा करना होगा। एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
What is The Selection Process For 2023 SBI SCO Recruitment
जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनको सिलेक्शन कमेटी द्वारा शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू कुल 100 अंको का होगा। जो उम्मीदवार भर्ती की सभी प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जायेगा।