Railway RPF के 9000 पदों पर भर्ती, फटाफट देखें पूरी जानकारी

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

2023 Railway RPF Bharti: रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) के 9000 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अलर्ट (Alert) किया है। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रही भर्ती (Bharti) की जानकारी गलत है।

रेलवे (Indian Railway) ने इसका पूरी तरह से खंडन किया है। रेलवे का कहना है कि रेल मंत्रालय (ministry of railways) या आरपीएफ की ओर से आरपीएफ में 9000 भर्ती की कोई अधिसूचना (Job Notification) जारी नहीं की गई है.

दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (railway protection force) में 9000 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती (Constable and SI Bharti) की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस खबर के बाद से रेलवे में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा रेलवे से संपर्क कर रहे हैं. आवेदन करने का प्रयास कर रहे हैं, इस भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। आरपीएफ में 9000 की भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछे जा रहे हैं. अब रेलवे ने इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दी है।

भारतीय PLI योजना क्या है, जाने इस योजना से क्या लाभ है

Railway RPF 9000 भर्ती पर रेलवे का अहम बयान

रेल मंत्रालय (ministry of railways) के बयान के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आरपीएफ में 9000 कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की खबर काल्पनिक (Fake Bharti) है. आरपीएफ या रेल मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Railway Official Website) या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना (Railway Bharti Notification) जारी नहीं की है। यानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 9000 भर्ती की खबर पूरी तरह से गलत और फर्जी है।

HSSC Group C and D Exam

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment