Chandigarh Bharti: राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण चंडीगढ़ में अनुबंध पर चपरासी की भर्ती में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में कुछ उम्मीदवारों से 50 हजार रुपये की डिमांड की गई।
प्राधिकरण को इन उम्मीदवारों की शिकायत मिलने पर विनोद कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने अमित कुमार दास और आजाद अहमद के खिलाफ शिकायत दी है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण ने बीते 9 मार्च को ठेके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल समेत ऑफिस असिस्टेंट के दो पदों, रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय चपरासी के एक-एक पद के लिए भर्ती निकाली थी।
भर्ती प्रक्रिया में जींद के पवन कुमार ने चपरासी के लिए आवेदन किया था। उसने प्राधिकरण को बताया कि अमित कुमार दास नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने भर्ती का लालच देकर 50 हजार रुपये की मांग की। उसने आजाद अहमद नामक व्यक्ति की भी जानकारी दी। उसने भी यही मांग की।
पूनम ठाकुर नामक एक महिला वकील भी अथॉरिटी के समक्ष पेश हुई। उसने एक अर्जी देकर बताया कि उसे भी एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई और 50 हजार रुपये देकर चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। वहीं महिला वकील की दो महिला मित्रों को भी ऐसी कॉल आई थी।
पूनम समेत उसकी दो दोस्त भी इस भर्ती में उम्मीदवार थीं। इसके आधार पर यह शिकायत पुलिस को आगे दी गई है। पुलिस इस गैंग की तलाश में जुट गई है।