DDA: डिग्री पास के लिए पटवारी, नायब तहसीलदार समेत 0687 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण ( डीडीए ) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, पटवारी, सर्वेयर, नायब तहसीलदार, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत 687 पदों पर भर्ती निकाली है।

Online Apply last for DDA Vacancy 2023

इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन (Online Apply for DDA Recruitment) की प्रक्रिया आज 3 जून से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार dda.gov.in पर जाकर 2 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के टियर-1 की परीक्षा 1 अगस्त से 30 सितंबर 2023 के बीच होगी। टियर-1 परीक्षा की तिथि का ऐलान बाद में होगा।

Post, Qualification and Age Limit for DDA Recruitment 2023

असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर – 51
योग्यता- सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए/मास्टर इन फाइनेंशियल कंट्रोल/एमबीए फाइनेंस
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 125
योग्यता- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन व कंप्यूटर का ज्ञान।
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष।

आर्किटेक्टचर असिस्टेंट – 9
योग्यता- आर्किटेक्चर में डिग्री।
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष।

लीगल असिस्टेंट -15
योग्यता- लॉ डिग्री व तीन वर्ष का अनुभव।
अधिकतम आयु सीमा – 30

excise constable के 0583 के पदों पर शुरू हुए आवेदन, Only 100 रुपये है आवेदन शुल्क

नायब तहसीलदार – 4
योग्यता- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ।
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष।

जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 236
योग्यता- 27 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

सर्वेयर – 13
योग्यता- 27 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – डिप्लोमा या एनटीसी में दो वर्ष का डिप्लोमा (सर्वेइंग)

पटवारी – 40
योग्यता- 27 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा -किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन । कंप्यूटर का ज्ञान।

जूनियर सेक्रेटेरिएट – 194
योग्यता- 27 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – 12वीं पास। 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।

Registration Fee For DDA Recruitment

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment