Rajasthan Board इस दिन जारी करेगा 10वीं व 12वीं के परिणाम, अपने फोन से ऐसे कर सकते है चेक

Anil Biret
2 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 BSER Rajasthan Board 12th Result Date: इस वक्त लगभग सभी बोर्ड के एग्जाम खत्म हो गए हैं। वहीं, अब तक बिहार और यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी बीच राजस्थान बोर्ड को लेकर भी बड़ी खबर आई है। राजस्थान बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।

बोर्ड साइंस और आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट अलग-अलग एक ही दिन जारी करेगा।जानकारी के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा छात्र आर्ट स्ट्रीम में शामिल हुए हैं। वहीं, इसके बाद साइंस और कॉमर्स के छात्र हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट का ऐलान 20 मई तक किया जाएगा।

Whatsapp Join

हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

पिछले वर्ष यानि कि 2023 की बात करें तो बोर्ड ने 1 जून को आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा था। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की तरफ से टॉपर्स का ऐलान नहीं किया जाता है। बोर्ड की तरफ से 6 साल पहले ही टॉपर्स का ऐलान बंद कर दिया गया था।

Rajasthan Board का ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • – इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • – पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • – 12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
  • – रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Share this Article
Leave a comment