Railway Group D के 20,719 पदों पर करेगा भर्ती, रेलवे ने दी ये बड़ी अपडेट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 Railway Group D Recruitment : भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी की तलास कर रहे उम्मीदवारों के लिए Railway ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल रेलवे बोर्ड (RRB) की तरफ से ग्रुप डी के तहत 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है.

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका होगा जब इतने बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. कुल पदों की संख्या 20,719 है.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी Railway Group D के पदो पर आवेदन करने के इक्छुक है वे नोटिफिकेशन जारी होने के बाद railway की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. आवेदन करने के लिए स्टेप वाय स्टेप जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भर्तियां गैंगमैन के पदों पर की जाएंगी. अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 17 जोनल में बांटा जाएगा.

पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होंगे पद

कुल 20,719 पदों में से 3330 पदों को पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से सबसे बड़ी भर्ती 2019 में निकाली गई थी. इसके तहत 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment