SSO Rajasthan, Punjab Teacher Vacancy: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Man) की अध्यक्षता मानसा में हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में मान सरकार 14239 टीचर्स को रेगुलर करने पर अपनी मुहर लगा दी है।
इस कैबिनेट मीटिंग में दस साल या उससे अधिक सर्विस पूरी कर चुके 7902 टीचर्स को रेगुलर करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा 6337 ऐसे टीचर जिनकी सर्विस में गैप है, उनके सर्विस गैप को पूरा कर उन्हें भी पक्का किया जाएगा।
Punjab मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 19 और 20 जून को विधानसभा (Vidhansabha) का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। जिसमें इन सभी फैसलों को पास किया जाएगा।
Indian Navy 12वीं पास के लिए बिना परीक्षा New Job पाने का अच्छा मौका, Free होगा Apply
कैबिनेट में चिटफंड कंपनियों को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है। इस एक्ट में नया प्रावधान किया गया। अब दोषी पाई जाने वाली कंपनियों के प्रबंधकों को 10 साल की सजा होगी। मीटिंग में यह फैसला भी लिया गया के लावारिस पशुओं की वजह से होने वाले हादसों में सरकार पांच लाख का मुआवजा देगी।
पहले मुआवजा एक लाख रुपए था। इसके अलावा 1832 नर्सों और 400 एमबीबीएस डाक्टर भी भर्ती किए जाने का फैसला किया। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट की 2021 की सालाना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है।
Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।