Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इन दो योजनाए मे मिलता है , 8 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज 

Jiya Verma
3 Min Read
Post Office

Post Office Scheme: अगर आप अपने पैसों को बचत (Saving) और निवेश (Investment) के लिहाज से कहीं पर इनवेस्ट करने का सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Saving Scheme) आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

पोस्ट ऑफिस की इन योजानओं में आपको काफी शानदार इंटरेस्ट रेट के अलावा टैक्स में कटौती और सरकारी सुरक्षा के बेनिफिट भी मिलते हैं। इसके अलावा इन योजनाओं की सबसे खास बात यह है कि इनमें आप काफी कम पैसे से अपना इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं

पोस्ट ऑफिस की उन योजनाओं के बारे में जहां पर आपको 8 फीसदी या उससे ज्यादा इंटरेस्ट रेट और टैक्स में कटौती दोनों का बेनिफिट मिल रहा है। सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS) पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है वह निवेश कर सकता है।

इसके अलावा 55 से 60 साल की आयु वर्ग वाले लोग जो कि रिटायरमेंट ले चुके हैं वे भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में ब्याज हर तीसरे महीने दिया जाता है। वहीं पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस योजना के तहत मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक निवेश किये जा सकते हैं।

इस योजना के तहत जमाकर्ताओं को सालाना 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर बेटियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। इस योजना में 10 साल से कम की बालिका का खाता खोला जा सकता है।

वहीं इस योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद तक है। योजना में आप कम से कम 250 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं इस योजना में अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। यह योजना 8 फीसदी सालाना के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा देती है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में लोगों को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है।

Share this Article
Leave a comment