SSO Rajasthan, 2023 Roadways Bus Conductor Vacancy: अगर आपने 12वीं पास कर ली है और रोजगार की तलाश में है और किसी वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है । परिवहन निगम (Transport Department) में परिचालकों (Conductor) के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कितने पदों पर होगी भर्ती, क्या है आवेदन की अंतिम तिथि, कितनी लगेगी आवेदन फिस इन सभी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढें और अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए Notification को ध्यान से पढने के बाद ही आवेदन करें।
परिचालकों की कमी से जूझ रहा है निगम
परिवहन निगम (Transport Department) में लंबे समय से परिचालकों (Conductor) की भर्ती नहीं हुई है। हजारों की संख्या में परिचालक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। परिचालकों के अभाव में सैकड़ों बसें डिपो (Bus Depo) व कार्यशाला में खड़ी रहती है उन्हें सड़क पर नहीं चलाया जा रहा है।
इससे रोडवेज बसों (Roadways Bus) पर यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है और यात्रियों को सीट न मिल पाने के कारण है परेशानी हो रही है। इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए एक बार फिर से परिवहन निगम परिचालकों (Conductor Recruitment for Transport) की भर्ती प्रक्रिया से अपनी कुछ जरूरते पूरी करेगा।
प्रयागराज में भरे जाएंगे 165 पद
परिचालकों की कमी से जूझ रहे रोडवेज को जल्द ही 165 नए परिचालक मिल जाएंगे। इससे डीपो में ही खड़ी रह जा रही बसों के सड़क पर चलाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। मौजूदा समय में 300 से ज्यादा परिचालकों की कमी अकेले प्रयागराज परिक्षेत्र में है। इसी प्रक्रिया में परिवहन निगम ने प्रयागराज के लिए 165 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 15 जून तक आवेदन किया जा सकता है।
यूपी में 2000 से ज्यादा खाली है पद
परिवहन निगम में परिचालकों की कमी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में 2000 से अधिक परिचालकों के पद उत्तर प्रदेश में खाली हैं। इनका सीधा प्रभाव रोडवेज बसों पर पड़ता है। रोडवेज परिचालकों की भर्ती अब सीधे परिवहन निगम नहीं करता बल्कि इसके लिए आउटसोर्सिंग प्रक्रिया अपनाई जाती है। प्रयागराज में शुरू की गई भर्ती भी आउटसोर्सिंग के जरिए ही होगी।
सेवायोजन वेबसाइट पर करना होगा वेतन
Roadways Bus में शुरू हुई परिचालक (Conductor) की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन वेबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका साक्षात्कार अन्य आगे की कार्रवाई के लिए कॉल लेटर ऑनलाइन ही जारी होगा। रायबरेली के एसएस एंटरप्राइजेज को भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कब तक कर सकते हैं
परिवहन निगम (Transport Department) , प्रयागराज में रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग परिचालकों के आबद्धीकरण के लिए वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती में अनुसूचित जाति के 25 पद, अनु जनजाति के पांच पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 पद एवं सामान्य वर्ग के 85 पद व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 23 पद शामिल है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून 2023 को शाम 5:00 बजे तक किया जा सकता है।
Anganwadi भर्ती के लिए अब 12वीं पास भर सकते है फार्म, Age में भी बदलाव, देखें New Guide Line
क्या कह रहे अधिकारी
परिवहन निगम (Roadways Bus)के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि परिचालकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सेवायोजन वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा ले। भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को प्रयागराज परिक्षेत्र की रोडवेज बसों में तैनाती दी जाएगी। 15 जून के बाद कोई आनलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे । इस पूरी भर्ती में ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार नहीं होंगे।