Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana: अब सबको मिलेगा रोजगार, सरकार ने शुरू की ये New Scheme

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
6 Min Read

SSO Rajasthan, What is mukhyamantri yuva annadoot yojana: मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत इंदौर जिले (Indor District) में युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए इच्छुक युवा जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं.

इस राजगार में युवाओं का काम उचित मूल्य पर राशन की दुकानों तक राशन पहुंचाने का है. योजना (Scheme) के तहत वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए तक की सहायता भी दी जाएगी. इसके लिए इच्छुक लोगों ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि यह आवेदन https://samast.mponline.gov.in पर किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी इस पोर्टल सहित खाद्य विभाग के पोर्टल https://food.mp.gov.in पर भी देखी जा सकती है.

What is the Eligibility for What is mukhyamantri yuva annadoot yojana

1) आवेदक को संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी होना जरूरी है. उसकी आयु 18-45 साल के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है.
2) बेनिफिशरी को वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. यह ऋण सात वर्ष के लिए ही रहेगा.
3) आवेदक के पास हैवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लाइसेंस होना चाहिए.
4) ऋण अनुदान तीन प्रतिशत वार्षिक की दर से दिया जाएगा. विभाग की ओर से सवा लाख रुपए अधिकतम मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा. बेनिफिशरी को सवा लाख रुपए की मार्जिन मनी जमा करनी होगी.
5) बेनिफिशरी को साढ़े सात मैट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय करना होगा.
6) राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेनिफिशरी से सात वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा.
7) बेनिफिशरी को खाद्यान्न मात्रा और दूरी के अनुसार 45 से 65 रुपए प्रति क्विटंल परिवहन और हैंडलिंग खर्च दिया जाएगा.

What is the Benefits of mukhyamantri yuva annadoot yojana

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने राज्य में Annadoot Yojana को शुरू करने पर सहमति प्रदान कर दी है।
  • इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम सौंपा जाएगा।
  • खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य करने के लिए परिवहन की आवश्यकता होती है जिसके लिए प्रदेश सरकार कलेक्टरों के माध्यम से युवाओं को चिन्हित करके उन्हें बैंकों से अपनी गारंटी पर वाहन ऋण उपलब्ध करवाएगी।
  • इस ऋण पर लाभार्थी युवा को सरकार द्वारा 3% ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।

Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana

  • 6 से 8 टन खाद्यान्न परिवहन की क्षमता वाले 1000 वाहन इस योजना के माध्यम से युवाओं को खरीदवाएं जाएंगे।
  • Madhya Pradesh Annadoot Yojana के तहत नागरिक आपूर्ति निगम खाद्यान्न परिवहन के लिए ₹65 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करेगी। जिसमें परिवहनकर्ता को डीजल, ड्राइवर सहित अन्य खर्चे भी निकालने होंगे।
  • यह ₹65 प्रति क्विंटल की दर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की गई है जिसमें आधी राशि केंद्र एवं आधी राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
  • राज्य में 26 हजार उचित मूल्य की राशन दुकानों के द्वारा 1 करोड़ 18 लाख परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है
  • जिसमें 3 लाख टन खाद्य सामग्री प्रति माह दुकानों तक नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ताओं के माध्यम से पहुंचती है। जिसमें कभी-कभी काफी घोटाले की शिकायत आती है।
  • अगर हम कहे तो, मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना 2022 राज्य में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ताओं के द्वारा किए जाने वाले घोटाले पर भी रोक लगाएगी।
  • इस समय राज्य में उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए 120 परिवहनकर्ता 223 केंद्रों से खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं। राज्य के अधिकांश जिलों में एक ही परिवहनकर्ता है।

What is the Important Document for mukhyamantri yuva annadoot yojana

मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को जल्द ही शुरू करने जा रही है। जब सरकार द्वारा इस योजना को राज्य में शुरू कर दिया जाएगा। तो सरकार द्वारा इस योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तब हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना के तहत पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान कर देंगे।

महिलाओं के लिए 2 साल में लाखों रुपये कमाने का मौका, सरकार ने शुरू की Special Yojana

How to Online Apply for mukhyamantri yuva annadoot yojana

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने Annadoot Yojana को राज्य में लागू करने की सहमति दी दे है। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना को राज्य में लांच कर दिया जाएगा। जब सरकार इस योजना को राज्य में लांच करेगी, तो उस समय इस योजना से जुड़ी आवेदन की प्रक्रिया को भी सार्वजनिक करेगी।

जब सरकार द्वारा अन्नादूत योजना की आवेदन प्रक्रिया को सार्वजनिक कर दिया जाएगा तो हम आपको आवेदन प्रक्रिया की जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से साझा कर देंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस लेख के साथ बने रहे।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment