Forest Guard Exam के लिए सैंटर की लिस्ट हुई जारी, 11 जून को होगी परीक्षा

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Forest Guard Exam: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा परीक्षा आयोजित करा रहा है। इस परीक्षा में 51,961 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 11 जून को होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड पांच जून को वेबसाइट पर जारी हो जाएंगे।

सचिवालय रक्षक परीक्षा (secretariat guard exam) का परिणाम पांच दिन के भीतर जारी करने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) 11 जून को वन दरोगा परीक्षा कराने जा रहा है। परीक्षा आठ जिलों के 139 केंद्रों पर होगी, जिसमें 51,961 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

2023 BPSC Teacher Vacancy

आयोग के सचिव एसएस रावत (SS Ravat) ने बताया, 11 जून को होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड पांच जून को वेबसाइट पर जारी हो जाएंगे। अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंट निकाल लें।

Indian Army में 12वीं पास के लिए सीधे लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका, जानें प्रक्रिया

परीक्षा केंद्र में अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो, मूल आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचानपत्र, काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा देने आएं। इसके अलावा पेंसिल, रबर, ब्लेड, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटुथ आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा।

कहा कि परीक्षा में विवाहित महिला अभ्यर्थी के अति आवश्यक धार्मिक आभूषण के अलावा अन्य किसी भी तरह के आभूषण पूरी तरह वर्जित हैं। परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे प्रवेश शुरू होंगे। 10:30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment