JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission, JSSC) ने जूनियर इंजीनियर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 1562 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों पर नियुक्तियां झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
जेडीएलसीसीई (Jharkhand Diploma level combined competitive Examination, JDLCCE) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। वहीं, कैंडिडेट्स 24 जून, 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
JSSC Recruitment 2023 Apply Last Date
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 25 मई, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून, 2023
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जून, 2023
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन- 29 जून से 01 जुलाई, 2023
जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं, अगर किसी विषय की परीक्षा अगर विभिन्न समूहों में होती है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की मेधा सूची उनके प्राप्तांक अंक Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा और परीक्षाफल जारी होने के साथ ही उन्हें Normalised अंक दिया जाएगा।
What Is The Education Qualification for JSSC Recruitment 2023
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच आधिकारिक नोटिफिकेशन में कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर कोई भी कैंडिडेट्स निर्धारित योग्यता के अनुसार नहीं होगा तो उसका आवेदन पत्र खारिज कर दिया जाएगा।
What Is The Age Limit for JSSC Recruitment 2023
अनारक्षित एवं आर्थि क रूप से कमजोर वर्ग – 35 वर्ष।
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं
पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरूष) – 37 वर्ष।
महिला
(अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1)
एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2), – 38 वर्ष।
– अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष।
What Is The Registration Fee for JSSC Recruitment 2023
परीक्षा शुल्क – 100 रुपये
झारखंड के एससी व एसटी के लिए – 50 रुपये
Post Details of JSSC Recruitment 2023
– कनीय अभियंता यांत्रिक (पेयजल) विभाग – 26
कनीय अभियंता असैनिक (पेयजल ) – 223,
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर – 55,
पाइप लाइन इंस्पेक्टर – 16,
कनीय अभियंता विद्युत (नगर विकास) – 46,
कनीय अभियंता असैनिक (नगर विकास विभाग) – 188,
कनीय अभियंता यांत्रिक (नगर विकास) – 51,
कनीय अभियंता असैनिक (जल संसाधन)- 400
कनीय अभियंता यांत्रिक (जल संसाधन) – 30,
कनीय अभियंता असैनिक (पथ निर्माण) – 457,
मोटरयान निरीक्षक – 44,
कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण -11
कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग)- 4
इन बैकलॉग पदों पर होगी नियुक्ति –
कनीय अभियंता यांत्रिक ( पेयजल विभाग) – 6
मोटरयान निरीक्षक – 2
कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग) – 3
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक