Roadways में ड्राइवर व कंडक्टर के हजारों पदों पर नौकरी, देखें डिटेल

Anil Biret
2 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 Rajasthan Roadways Vacancy: राजस्थान रोडवेज में गत दस सालों में किसी पद पर स्थाई भर्ती नहीं हुई है। अन्तिम बार वर्ष 2013 में भर्ती परीक्षा हुई थी। खाली पदों के चलते रोडवेज की विभिन्न शाखाओं में कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं रोडवेज से जुड़े कर्मचारी संगठन भी लम्बे समय से खाली पदों को भरने की सरकार से मांग करते आए हैं। ऐसे में रोडवेज प्रबंध निदेशक ने सरकार को पत्र लिखकर विभिन्न संवर्गों के कुल 5200 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा शुरू करने की मंजूरी मांगी है।

मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2023-24 में भर्ती के लिए बजट घोषणा की अनुपालना में आगामी वर्ष में राजस्थान परिवहन निगम के माध्यम से जनता को सुलभ, सहज और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने व रोडवेज के सुगम संचालन के लिए विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों की भर्ती की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
नथमल डिडेल, प्रबंध निदेशक, रोडवेज

इन पदों पर मांगी भर्ती की स्वीकृति

पद नाम–भर्ती के पदों की अनुशंसा
कनिष्ठ अभियंता बी श्रेणी–100
कनिष्ठ विधि अधिकारी–25
कनिष्ठ लेखाकार–150
शीघ्र लिपिक–20
सहायक यातायात निरीक्षक–125
उप भण्डार निरीक्षक–100
संगणक–50
कनिष्ठ सहायक–130
आर्टिजन ग्रेड तृतीय–1500
परिचालक–2000
चालक–1000

कुल पद–5200

जनता कैसे करेगी नि:शुल्क सफर
सरकार के बजट घोषणा अनुसार विभिन्न वर्गों के लिए रोडवेज बसों में रियायती दर पर यात्रा करने के साथ ही कई श्रेणियों में निशुल्क सफर की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में करीब 45 प्रकार की श्रेणियां बनाकर यात्रा में रियायत दी जा रही है। खाली पदों के साथ ही लम्बे समय से नई बसों की खरीद नहीं होने से रोडवेज के लिए एक-एक दिन निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में प्रबंधन ने सरकार से नई भर्ती को मंजूरी देने का आग्रह किया है।

Share this Article
Leave a comment