Airforce School Recruitment: एयरफोर्स स्कूल, हिंडन में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां निकाली गई है। रिक्त पदों में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, एनटीटी शिक्षक, हेल्पर, वॉचमैन लैब अटेंडेंट, क्लर्क, लाइब्रेरियन, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े इंस्ट्रक्टर की वैकेंसी शामिल हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ 30 मई 2023 तक पहुंच जाने चाहिए। पदों की योग्यता इंडियन एयरफोर्स एजुकेशन कोड 2020 के मुताबिक होगी।
Post Details of Airforce School Recruitment
प्रोबेशन (रेगुलर) वाले पद
टीजीटी (इंग्लिश)
टीजीटी (ड्राइंग)
एचडब्ल्यूटी (हेल्थ वेलनेस टीचर)
एनटीटी
टीचिंग कॉन्ट्रेक्चुअल
पीजीटी (कॉमर्स)
स्पेशल एजुकेटर
जूनियर लाइब्रेरियन
पीआरटी (कंप्यूटर)
पीआरटी पैनल
नॉन टीचिंग – प्रोबेशन (रेगुलर)
लैब अटेंडेंट (बायोलॉजी)
हेल्पर
टीचिंग (पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर)
बैडमिंटन इंस्ट्रक्टर
बास्केट बॉल इंस्ट्रक्टर (फीमेल)
वॉली बॉल इंस्ट्रक्टर
फुटबॉल इंस्ट्रक्टर
डांस (कत्थक)
योग इंस्ट्रक्टर
ड्रामा इंस्ट्रक्टर
क्रिकेट
ड्रमर
गिटारिस्ट
नॉन टीचिंग – कॉन्ट्रेक्चुअल
क्लर्क
वॉचमैन
नौकरी का स्थानः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद
How to Apply for Airforce School Recruitment
इस पते पर भेजें आवेदन
हाथ से लिखा या टाइप किया हुआ आवेदन पत्र भरकर इस पते पर भेजना होगा – एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एयरफोर्स स्कूल, हिंडन, एयरफोर्स स्टेशन हिंडन, गाजियाबाद, यूपी – 201004। आवेदन पत्र के साथ सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स की प्रतियां लगी हों। आवेदन पत्र पर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर (व्हाट्सऐप वाला नंबर हो तो बेहतर) भी हो।
आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर उस पद का नाम भी लिखना होना चाहिए जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं। आवेदन पत्र एयरफोर्स स्कूल हिंडन व एयरफोर्स स्टेशन हिंडन के मेन गार्ड रूम में भी छोड़ा जा सकता है।
Helpline Number for Airforce School Recruitment
प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
और अधिक जानकारी के लिए www.airforceschoolhindan.in पर जा सकते हैं। 01206351255 पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।