SSO Rajasthan, 2023 Indian Army Bharti on MTS-Cook Post Notification and Apply link: इंडियन आर्मी ने MTS, Cook समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट या govtvacancyjobs.com पर जाकर सिधे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेश ध्यान से पढ लें और उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
नोटिफिकेशन व आवेदन का करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
What is The Educational Qualification for 2023 Indian Army Bharti
Indian Army द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार MTS, Cook समेत कुल 25 पदो पर भर्ती का आयोजन करेगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने चाहिए या इसके सामान योग्यता रखने वाले होने चाहिए, अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
What is The Last Date for 2023 Indian Army Vacancy
Indian Army द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुक, कारपेंटर, एमटीएस (मैसेंजर), वाशरमैन, एमटीएस (सफाईवाला), इक्विपमेंट रेपैरियर, टेलर के पदों पर आवेदन के लिए 12-04-2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया और इक्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30-04-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन से पहले उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।
What is The Age Limit for for 2023 Indian Army Recruitment
भारतीय सेना के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये। अगर बात करें Selection Process (चयन प्रक्रिया) की तो इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेरिट लिस्ट व दस्तावेज जांच के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हे Salary (वेतनमान) नियमानुसार दिया जाएगा
How To Online Apply Online Apply for for Indian Army Bharti 2023
इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के Clerk and MTS पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा। अगर बात करें आवेदन शुल्क (Application Fees) की तो इन पदों के लिए Gen/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 0 रुपये तथा SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।