IBPS भर्ती 2023: IBPS ने पदों की संख्या बढ़ा दी है. अब 9053 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

बीते दिनों IBPS ने सरकारी बैंकों में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके तहत 8594 पदों पर रीजनल रूरल बैंक RRB में प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क जैसी पोस्ट के पदों पर भर्ती की जानी थी. लेकिन अब IBPS ने पदों की संख्या बढ़ा दी है. अब 9053 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

IBPS भर्ती 2023: आखिरी तारीख

आईबीपीएस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क के 9053 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जून 2023 तक चलेगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

IBPS भर्ती 2023: आयु सीमा

आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. भर्ती के लिए वे सभी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 03.06.1983 से पहले और 31.05.2002 के बाद हुआ हो. अन्य पदों से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

IBPS भर्ती 2023: ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– फीस भरें और प्रीव्यू लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद फाइनल सबमिट करें और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

IBPS भर्ती 2023: आवेदकों को सलाह

वे फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें. क्योंकि गलत और आधी-अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. विभाग की तरफ से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

देश विदेश की सबसे खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये ssorajasthan.in

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment