2023 Rajasthan SSO Registration – SSO Rajasthan राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण और आवश्यक डिजिटल (Digital) सुविधा है. इसके माध्यम से राजस्थान सरकार (Rajasthan Government), सरकारी सुविधाओं को सीधे निवासियों, व्यवसायों, व अन्य सरकारों को पंहुचा सकती है. इसके जरिये राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Government Jobs) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सभी नौकरियों के आवेदन फॉर्म (Application Form) भी भर सकते है. इसलिए SSO Rajasthan ID होना सभी के लिए बहुत जरुरी है. इस पोस्ट में हमने SSO Registration के बारे में जानकारी दी है जैसे की SSO Registration for Citizen, SSO Registration for Business, SSO Registration for Govt Employee, SSO Registration for other people.
How To Create SSO Rajasthan Account (Single Sign On ID)
अगर आप SSO Rajasthan में अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से SSO Rajasthan Account Create कर सकते है
Step 1. राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID Registration) बनाने के लिए आपको सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step 2. Rajasthan SSO Portal के होम पेज पर आपको “Registration” के बटन पर क्लीक करना होगा.
Step 3. ‘Registration’ में आपको रजिस्टर करने के लिए 3 विकल्प मिलेंगे “1. Citizen, 2. Udyog and 3. Govt. Employee.

Step 4. अगर आप एक सेवा लेने वाले नागरिक के रूप में रजिस्टर करना चाहते है तो ‘Citizen’ के विकल्प को चुने.
Step 5. अगर आप एक उद्योगपती और अपने Business को रजिस्टर करना चाहते है तो ‘Udhyog’ को चुने
Step 6. और अगर आप एक Govt Employee (सरकारी कर्मचारी) है तो ‘Govt. Employee’ के विकल्प को चुने.
Step 7. निचे हमने आपको इन तीनो विकल्पों से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई है इस जरुर पढ़े:
For citizen
अगर आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले एक समान्य नागरिक के रूप में रजिस्टर करना चाहते है तो निचे दिए गये Steps को फॉलो करें:
राजस्थान के निवासियों के लिए
राजस्थान राज्य के निवासी रजिस्टर करने के लिए जन आधार, भामाशाह और Google Gmail तीनों में से कोई भी एक विकल्प चुन सकते है.

अगर आप जन आधार से रजिस्टर करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपके परिवार के Jan Aadhaar ID या Enrolment Number की जरूरत पड़ेगी.

अगर आप भामाशाह (Bhamashah) से रजिस्टर करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपके परिवार के Bhamashah ID या Enrolment Number की जरूरत पड़ेगी.

इसके अलावा आप Google से भी एसएसओ राजस्थान में रजिस्टर कर सकते है इसके लिए आपको अपनी Gmail Id की जरूरत पड़ेगी.
Note:– Gmail से रजिस्टर करने पर User ID और एक Temporary Password (अस्थायी पासवर्ड) आपके Gmail पर भेज दिए जायेंगे. इस पासवर्ड को बाद में आप बदल सकते है. और जनाधार या भामाशाह से रजिस्टर करने पर आपको यह जानकारी इनसे जुड़े मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.
अन्य लोगों के लिए
- अगर आप राजस्थान के निवासी नही है तो आप अपने Gmail ID से SSO ID Registration कर सकते है.
- पहले यहाँ पर Facebook से रजिस्टर करने का विकल्प भी दिया जाता था लेकिन अब उसे हटा दिया गया है.
- Gmail से रजिस्टर करने पर User ID और एक Temporary Password (अस्थायी पासवर्ड) आपके mail पर भेज दिए जायेंगे. इस पासवर्ड को बाद में आप बदल सकते है.
जरुरी दिशा निर्देश
यहाँ पर आप कुछ बातों का ध्यान रखे की SSO ID Registration के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी Unique होना जरुरी है. इसका मतलब यह है कि एक बार अपने मोबाइल नंबर और Gmail ID को इस्तेमाल कर चुके है तो इससे दुबारा और कोई रजिस्टर नही कर सकता है.
For Udyog
- अगर आप एक Businessman है और अपने Business के लिए SSO ID Create करना चाहते है तो इसके लिए आपको ‘Business Registration Number’ या उद्योग आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी.
- निचे दिखाई गयी फोटो के अनुसार आपको अपना ‘BRN’ यहाँ पर दर्ज करना होगा.
- अगर आपके पास ‘BRN’ नही है तो आप इसके लिए आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आपको “Get Business Registration Number ?” पर क्लीक करना होगा. यह आपको Business Registration के पेज पर ले जायेगा. Business register करने के लिए यहाँ Click करें.
For Government Employee
राजस्थान सरकार ने सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों को रजिस्टर करने के लिए भी विकल्प दिया गया है:
- सरकारी कर्मचारी के रूप में Rajasthan SSO Register करने के लिए आवेदक को राज्य बीमा और भविष्य निधि संख्या (State Insurance and Provident Fund Number) के साथ राज्य बीमा और भविष्य निधि पासवर्ड (State Insurance and Provident Fund Password) दर्ज करना होगा।
- वे उम्मीदवार जो अपना राज्य बीमा और भविष्य निधि पासवर्ड भूल गए हैं, वे अपना पासवर्ड ‘Forgot SIPF Portal Password?’ विकल्प का उपयोग करके इसे रीसेट कर सकते हैं।
- पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको केवल उपयोगकर्ता नाम (User Name/ID) दर्ज करनी होगी.
अगर आपको हमारे द्वारा SSO Rajasthan Registration के लिए दी गई जानकारी सही लगी है तो कृपया इसे आगे भी शेयर जरूर करें
SSO Rajasthan के लिए आपके सवाल व जवाब
-
क्या SSO Rajasthan इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है?
Ans. हाँ, SSO Rajasthan Portal को इस्तेमाल करने के लिए आपको Registration करना जरुरी है.
-
राजस्थान के निवासी एसएसओ पोर्टल पर कैसे रजिस्टर करें?
Ans. अगर आप एक राजस्थान के निवासी है या भारत के निवासी है तो आप तिन तरीकों से SSO Rajasthan पर रजिस्टर कर सकते है जिनमे जन आधार, भामाशाह और Google (Gmail) Account शामिल है.
-
Business/उद्योग के लिए SSO Rajasthan पर कैसे रजिस्टर करें?
Ans. SSO Portal पर Business/Udhyog Registration के लिए BRN (Business Registration Number) या उद्योग आधार नंबर का इस्तेमाल कर सकते है.
-
सरकारी कर्मचारी SSO Registration कैसे करें?
Ans. Govt Employee अपना SSO Registration करने के लिए राज्य बीमा और भविष्य निधि संख्या (State Insurance and Provident Fund Number) के साथ राज्य बीमा और भविष्य निधि पासवर्ड (State Insurance and Provident Fund Password) का इस्तेमाल कर सकते है.
-
क्या किसी अन्य राज्य का निवासी SSO Registration कर सकता है?
Ans. हाँ, भारत के किसी अन्य राज्य का निवासी भी Rajasthan SSO Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इसके लिए वो अपनी Gmail ID इस्तेमाल कर सकता है.