Why do Dogs run Behind Cars: आपने आते जाते समय अक्सर देखा होगा कि बहुत से कुते कार या मोटरसाइकिल को देखकर उनके पिछे भागने लगते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनके गाड़ी के पीछे भागने की वजह क्या है। अगर हां तो आज हम आपको इसी का जवाब ssorajasthan.in के इस आर्टिकऐसा के माध्यम से बताने जा रहे है। इसकी वजह जान आपको बड़ी हैरानी होगी।
कुत्ते जिन्हें काफी वफादार कहा जाता है, वो आमतौर पर इंसानों से फ्रेंडली ही रहते हैं. लेकिन अचानक ही गाड़ी पर बैठे लोगों के वो कट्टर दुश्मन हो जाते हैं. अपनी पूरी ताकत के साथ वो गाड़ी के पीछे भागते हैं. ऐसा लगता है कि अगर वो गाड़ी वाले को पकड़ लें, तो उन्हीं नोचकर खा ही जाएंगे.
लेकिन आपको बता दें कि आपने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से कुत्ते आपके पीछे पड़े होते हैं. असल में उनकी दुश्मनी आपसे नहीं, बल्कि आपकी गाड़ी के तैयार पर अपनी गंध छोड़ने वाले कुत्ते से होती है.
Dogs run Behind Cars क्यों कि टायर की गंध से करते है अटैक
कुत्तों की सूंघने की शक्ति काफी मजबूत होती है. ये कुत्ते अपनी तेज नाक से किसी दूसरे कुत्ते की गंध पकड़ लेते हैं. आपको हमने पहले बताया है कि कैसे कुत्ते अपनी स्मेल दूसरे कुत्ते तक पहुंचाने के लिए तैयार या खंभों में पेशाब करते हैं.
Dogs run Behind Cars
जब आपकी गाड़ी किसी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है, तो उस एरिया के कुत्तों को आपके टायर पर अपनी गंध छोड़े कुत्ते की स्मेल आ जाती है. इसी स्मेल के कारण कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं.
नहीं बर्दाश्त करते अपने एरिया में नया कुत्ता
कुत्तों का अपना एरिया होता है. वो अपने इलाके में जब कोई दूसरा कुत्ता देखते हैं, तो सभी एक साथ मिलकर उसे खदेड़ देते हैं. लेकिन जब इन कुत्तों को अपने एरिया में आपके टायर के जरिये दूसरे कुत्ते की स्मेल आती है तो कुत्ते की जगह वो आपकी गाड़ी पर अटैक करते हैं.
इस लिए ही वो आपके बाइक या स्कूटी या कार एक पीछे बेतहाशा दौड़ते हैं जैसे आपने उसकी हड्डी चुरा ली हो. तो अब आप समझ गए ना कि आपकी चलती कार के पीछे अचानक ही ये कुत्ते क्यों पड़ जाते हैं?