Teacher बनने का शानदार मौका, 8720 पदों पर भर्ती का New Notification जारी

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

2023 MPESB Teacher Bharti: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल चयन परीक्षा के तहत शिक्षकों के पदों पर भर्ती (MPESB Teacher Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बतादें कि इन पदों पर अभी आवेदन शुरू नहीं हुए है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आप SSO Rajasthan पर विजिट करते रहे ताकि आपको आवेदन की जानकारी मिलती रहे।

इस भर्ती के तहत राज्य के शिक्षा और आदिवासी विभाग में खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथ्स, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, कॉमर्स, एग्रीकल्चर और होम साइंस सहित कई विषयों के लिए वैकेंसी मौजूद है।

Post Details of 2023 MPESB Teacher Bharti

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 8720 पदों पर भर्ती का आयोजन करेगा।

What is The Last Date for 2023 MPESB Teacher Bharti

आवेदन की शुरुआती तारीख : 18 मई 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 06 जून 2023

What is The Age Limit For 2023 MPESB Teacher Bharti

न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष

सामान्य पुरुष : 40 वर्ष

महिला और अन्य कैटेगरी : 45 वर्ष

What is The Selection Process For 2023 MPESB Teacher Bharti

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम द्वारा किया जाएगा

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment