2877 पदों पर निकरी सरकारी नर्स भर्ती, 75,400 तक रहेगी सेलरी

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

नर्स भर्ती:- नेशनल हेल्थ मिशन ने कुछ समय पहले स्टाफ नर्स के बंपर पद पर भर्ती निकाली

नर्स भर्ती में इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 जून से आवेदन किए जा रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2023 है. अगर आप भी इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको एनएचएम एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

नर्स भर्ती:- वेबसाइट

नर्स भर्ती में  इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को mponline.gov.in पर जाना होगा और इन पद के बारे में डिटेल जानने या नोटिस देखने के लिए उम्मीदवारों को .mp.gov.inhmn पर जाना होगा.

नर्स भर्ती:- वैकेंसी विवरण

कुल पद – 2877

स्टाफ नर्स (फीमेल) – 2589 पद

स्टाफ नर्स (मेल) – 288 पद

नर्स भर्ती:- क्या है योग्यता

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी या ऑक्जिलेरी नर्स मिडवाइफ में बैचलर्स की डिग्री हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में वैलिड रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए कैंडिडेट की उम्र   21 से 43 साल के बीच होनी चाहिए.

नर्स भर्ती:- कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा एमसीक्यू फॉरमेट में होगी. इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 250 रुपये है. वहीं सेलेक्शन हो जाने पर कैंडिडेट्स को महीने के 36,000 से लेकर 75,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

नोटिस देखें 

पल पल की खबरों को जानने के लिए SSO RAJASTHAN

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment