Ladli Bahan Yojana को लेकर महिलाओं में उत्साह, हाथों में मेंहदी लगाकर जताई खुशी

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, All Details of ladli bahan yojana: लाडली बहना योजना (ladli bahan yojana) के तहत शनिवार 10 जून से पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे, इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन ने इसको लेकर पूर्व ट्रायल भी किया है, जिसमें जिले में करीब 1 लाख 44 हजार बहनों के खाते में 1 रुपया भेजा गया है।

लाडली बहना योजना की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिले से करीब 1 लाख 56 हजार 230 महिलाओं के पंजीयन ऑनलाइन (ladli bahan yojana Online Registration) हुए हैं, जिन पर आपत्ति निराकरण के बाद 1 लाख 56 हजार 61 महिलाए पात्र निकली है।

SSO Rajasthan, ladli bahan yojana

महिला बाल विकास विभाग (Women Child Development Department) के जिला परियोजना अधिकारी संजय भारद्वाज ने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को शासन स्तर से ही पहली किस्त डाली जाएगी। इस उपलक्ष्य में जिलेभर में स्थित निकाय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

SSO Rajasthan, ladli bahan yojana

इसको लेकर जिले व जिला मुख्यालय के नीमच शहर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) द्वारा लाडली बहनाओं के घर-घर जाकर उन्हें पीले चावल भेंट कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahan Scheme) के तहत 10 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

SSO Rajasthan, ladli bahan yojana

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शहर में बहनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में महिलाओं ने अपने हाथों पर मैं लाडली बहना हूं, मेहंदी रचा कर अपनी खुशी का इजहार भी किया है। वहीं, योजना के तहत हुए पंजीयनों पर आपत्ति निराकरण प्रक्रिया के बाद पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी की गई है।

नवविवाहित जोड़े के लिए वरदान है ये Govt Scheme, मिलते है 1 लाख रुपये

इन सभी के नामों के स्वीकृति पत्र विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं, जिसे वार्ड प्रभारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं। वहीं, लाडली बहना जिस वार्ड की निवासी है, उसका पत्र उसी वार्ड में दिए जा रहे हैं।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment