DRDO ने Apprentice की New Vacancy का नोटिफिकेशन किया जारी, Online Apply के लिए 20 दिन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, DRDO Apprentice Vacancy: सरकारी नौकरी (Govt Job) की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, डीआरडीओ में अपरेंटिस (Apprentice In DRDO) के पद पर भर्ती निकली है, जो युवा डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (Defense Research and Development Organization) में काम करना चाहते हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 30 जून है।

दरअसल डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स (Dr APJ Abdul Kalam Missile Complex) डीआरडीओ की एक मेजर लेबोरेट्री रिसर्च सेंटर इमारत आरसीआई (RCI) ने कई अपरेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसका पीरियड एक साल है, इस भर्ती के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू (Registration Start) हो गए हैं, इसलिए आप भी इस भर्ती के इच्छुक हैं तो तुरंत आवेदन कर दें।

इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट, डिप्लोमा औश्र आईटीआईटी ट्रेड अपरेंटिस 2020, 2021 और 2022 को रेग्यूलर कैंडिडेट के रूप में पास करने वाले कैंडिडेट पात्र हैं, उनकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आप पहले डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं, वहां होमपेज पर वाट्स न्यूज पर क्लिक करें, इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां Engagement of Graduate, Technician and ITI Trade Apprentices in RCI, Defense Research and Development Organization, Hyderabad पर क्लिक कर रजिस्टे्रशन कराएं फिर ऑनलाइन फार्म सब्मिट करें, इसका एक प्रिंट भी स्क्रीन शॉट भी आप ले सकते हैं।

District and Sessions Court में 8वीं से डिग्री पास के लिए New Job, Chowkidar, Sweeper and Driver समेत कई पदों भर्ती

इस भर्ती के लिए आप केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं, जिसमें कुल 251 पदों के लिए फार्म आमंत्रित किए जा रहे हैं।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment