पुलिस भर्ती:- उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हजारों कांस्टेबल पद के लिए सीधी भर्ती
यह राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती अभियान है. लिखित परीक्षा व भर्ती संबंधी अन्य जानकारी 15 जुलाई तक जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इस वर्ष के अंत तक आयोजित की जा सकती है. इससे पहले 33,757 पदों पर भर्ती करने की योजना थी. लेकिन 10 महीने की देरी के चलते अब पदों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई है. तो आइये जानें इच्छुक उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए किन-किन बातों पर देना होगा खास ध्यान.
पुलिस भर्ती:- ऐसे कैंडिडेट की होगी भर्ती
कैंडिडेट का सेलेक्शन ऑफलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन,वजन, दौड़ और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. मेल कैंडिडेट के लिए 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है. इसके अलावा, महिलाओं का वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए. वहीं, इस भर्ती के लिए हाइट व चेस्ट के बारे में भी जानकारी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं.
पुलिस भर्ती:- लंबे समय से भर्ती का इंतजार
बता दें कि युवा वर्ग लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहा है. इससे पहले जो सिपाही भर्ती हुई थी, उसमें 23 लाख से अधिक अभियार्थियों ने आवेदन दिया था. माना जा रहा है कि इस बार अधिक पदों की वजह से लगभग 30 लाख आवेदन मिल सकता है. चुने गए कैंडिडेट सिपाही नागरिक पुलिस, सिपाही पीएसी, फायरमैन और सिपाही यूपीएसएसएफ के रूप में काम करेंगे.
इसे जुड़ी अधिक खबरों को जानने के लिए SSORAJASTHAN.IN पर बने रहिये