College Admission 2023: अगर पाना चाहते है अच्छी नौकरी तो 12वीं के बाद इन 7 कोर्स में बनना सकते है अपना करियर बेहतर, देखें लिस्ट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan, College Admission 2023: जिन विद्यार्थियों ने 12वीं पास कर लिया है और आगे डिग्री या डिप्लोमा करना चाहते है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही कारगार साबित होगी। 12वीं पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थियों या उनके अभिवावक को यह चिंता होने लगती है कि उनके बच्चे आगे कौन सा कोर्स या डिग्री करें जिससे उन्हे अच्छी नौकरी (Job) मिल सके उनका करियर संवर सके।

अगर आपने भी अभी12वीं पास की या आपके बच्चों ने 12वीं की परीक्षा पास की है और आपको भी उनके करियर की चिंता सता रही है तो आज हम आपको 7 ऐसे कोर्स के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देने जा रहे है जिससे आपको या आपके बच्चों का भविष्य संवर सके या कोर्स के बाद अच्छी नौकरी मिल सके।

हाल ही में लगभग सभी बोर्डों ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है और लगभग सभी राज्यों में कॉलेज में कोर्सों के लिए आवेदन शुरू होने वाले है। ऐसे में विद्यार्थी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के लिए विषयों का चुनाव करने में गलती कर लेते है। जिससे वो करियर में जो बनना चाहते है वो उसे पूरा नही कर पाते है।

12वीं कक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा, टेली, टीआरपी, ई-कॉमर्स बैंकिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, रीटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट के पास पीआर, पीआरओ सेक्टर में भी जाने के विकल्प खुले रहते हैं. वहीं डिग्री कोर्स की बात करें तो स्टूडेंट मीडिया में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करके अच्छा करियर बना सकते हैं.

12वीं के बाद इन जॉब ओरिएंटेड कोर्स में ले एडमिशन

CFP: फाइनेंस की समझ रखने वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर बन सकते हैं. इसके बाद पर्सनल फाइनेंस से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर में करियर बना सकते हैं.

BMS: स्टूडेंट 12वीं के बाद मैनेजमेंट स्टडीज का कोर्स कर सकता है. इसमें करियर के ढेरों ऑप्शन हैं. इस कोर्स से मैनेजमेंट के साथ लीडरशिप की भी क्वालिटी डेवलप होती है.

CMA: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट का कोर्स करके करियर की शुरूआत की जा सकती है. इसमें मैनेजमेंट और अकाइंटेंसी के साथ कामर्शियल फंडामेंटल और लॉ की भी नॉलेज मिलती है.

B.E: बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स का कोर्स इस समय काफी डिमांड में है. यह 3 साल का कोर्स होता है. इसमें इकोनॉमिक्स फाइनेंस और एनालिटिक्स मेथड पढ़ाए जाते हैं.

Haryana में 5 जून से College Admission के लिए शुरू हो रहे है Registration, विद्यार्थी तैयार कर ले ये Documents

वोकेशनल कोर्स से मिलेगी नौकरी, 18 साल से कम के स्टूडेंट भी ले सकते हैं एडमिशन
JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस से 23 आईआईटी में होगा एडमिशन, कल से करें रजिस्ट्रेशन

CA: चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सैक्रेट्री का कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम का सबसे प्रोफेशनल कोर्स है. इसमें 5 साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के साथ कंपटीटिव एग्जाम भी देना होता है.

Central University of Haryana, Window Inquiry Counter

BBA: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट एमबीए कर सकते हैं. इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं. इसमें बिजनेस और कॉर्पोरेट मैनेजमेंट की समझ विकसित की जाती है.

B.Com: बीकॉम कुल 3 साल का कोर्स होता है. इसमें किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं. बीकॉम के बाद एमकॉम किया जा सकता है. इसमें अकाउंट्स, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment