CBSE TV Channel: अब CBSE Board के विद्यार्थियों को Coaching के लिए नहीं देना होगा 1 पैसा, Board ने शुरू की ये सर्विस

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, CBSE TV Channel: पिछले काफी सालों से शिक्षा व्यवस्था (education system) में बहुत बदलाव हुए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 (new education policy) को लागू करने के लिए अब स्किल बेस्ड एजुकेशन पर भी काफी ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

इन सब तरीकों से स्टूडेंट्स (Student) की पढ़ाई को भी काफी हद तक आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में अब सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) स्टूडेंट्स को घर बैठे पढ़ाई करने का ऑप्शन भी उपलब्ध करवा रहा है।

SSO Rajasthan, CBSE TV Channel

ऐसा कहा जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अनुसार, जुलाई 2023 में सीबीएसई टीवी चैनल लॉन्च (CBSE TV Channel Launch for Online Study) हो सकता है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने भी बजट 2022 में 200 टीवी चैनल लॉन्च करने की घोषणा की थी।

इन एजुकेशनल चैनल (Education TV Channel) को शुरू करने में लगभग 1000 करोड़ रुपये तक खर्च होने का अनुमान है। यह टीवी चैनल लॉन्च होने के बाद देश के किसी भी कोने में रहने वाला स्टूडेंट इन एजुकेशन चैनल पर उपलब्ध सामग्री के जरिये पढ़ाई को पूरा कर सकता है।

CBSE TV Channel Launch के बाद बच्चे को मिलेगी समान शिक्षा

शिक्षा मंत्रालय के इन टीवी चैनल से देश का हर बच्चा समान शिक्षा हासिल कर पाएगा। एजुकेशनल टीवी चैनल के जरिये देश के सभी राज्यों के प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचना आसान हो जाएगा।

राजस्थान में पटवारी के 3998 पदों पर नौकरी, नहीं होगी कोई परीक्षा

ऐसे में अब सिर्फ इंटरनेट (Internet) ही नहीं, बल्कि टीवी, रेडियो (Radio) और अन्य कई माध्यमों से भी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। देश में हर साल लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षा देते हैं। इसलिए इन 200 एजुकेशनल चैनल्स में से एक चैनल सीबीएसई बोर्ड का भी रहेगा।

एग्जाम की होगी मैपिंग

बता दें कि भारत में कई केंद्रीय बोर्ड के अलावा 60 से ज्यादा स्टेट बोर्ड भी हैं। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग (Education Department) अब हर परीक्षा की मैपिंग भी करेगा। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।

SSO Rajasthan, CBSE TV Channel

इससे यह तय करने में काफी आसानी रहेगी कि स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा (Board Exam) और उसके बाद होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए पूरा मौका मिल सके। CBSE चेयरपर्सन निधि छिब्बर ने इस बारे में कहा कि कई बार एग्जाम्स की ओवरलैपिंग की वजह से स्टूडेंट्स परेशान हो जाते हैं।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment