Railways Ticket Booking Agent के पदों पर 10वीं पास के लिए बंपर नौकरी

Railways Ticket Booking Agent: रेलवे (Railways) ने 10वीं पास युवाओं को रोजगार (Employment) उपलब्ध कराने की पहल करने जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-West Railways) के जोधपुर (Jodhpur) मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 10वीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की रेलवे की पहल के तहत जोधपुर मंडल के 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है.

चयनित एजेंटों को रेलवे स्टेशनों पर कमीशन बेस पर अनारक्षित टिकट काटने का अधिकार दिया जाएगा जिससे न सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात मिलेगी.

इस संबंध में जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि अनारक्षित टिकट काटने के लिए चयनित अभ्यर्थियों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. इस दौरान उन्हें प्रति यात्री काटे गए टिकटों के अनुसार कमीशन राशि मिलेंगी.

उन्होंने बताया कि स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें शर्तों के अनुसार समय से पहले हटाया भी जा सकता है और काम संतोषजनक रहने पर सभी वांछित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अगले तीन वर्षों के लिए चयन किया जा सकता है.

इन स्टेशनों पर एजेंट होंगे तैनात

बलवाड़ा,भीमपुरा,बिशनगढ़,बनाड़,बेसरोली, धुंधाड़ा,गुढा,जालसू,जेनाल, खाटू,मारवाड़ कोरी,किरोदा,खेड़ी सालवा, खारिया खंगार,लेदरमेर, मंडोर,मारवाड़ मूंडवा,नया खारड़िया,राखी,सालावास,तिंवरी, तालछापर, पलाना, सूरपुरा, गच्छीपुरा,जागनाथजी, खेडुली, मारवाड़ लोहावट,देशनोक,पोकरण और मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन के लिए भर्तियां निकाली गई हैं.

यह है आवेदन करने की तारीख

इन पदों के लिए निर्धारित आवेदन-पत्र 25 मई की दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी उसी दिन दे दी जाएगी. आवेदन-पत्र और अन्य जानकारी के लिए जोधपुर मंडल के रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है या फिर भारतीय रेल की वेबसाइट पर लॉग ऑन किया जा सकता है.

इन एजेंटों की नियुक्ति से स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टरों पर टिकट बिक्री का भार खासा कम होगा. इसके अलावा ट्रेनों के संचालन में उन्हें आसानी होगी. अभी इनको अधिकांश स्टेशनों पर दोनों काम संभालने होते हैं.