Best Study Tips: बच्चे को लाना है Class में Top तो अपनाए ये 10 तरीके

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
18 Min Read

SSO Rajasthan, Best Study Tips: अगर आप एक स्टूडेंट हैं या आपका बच्चा भी है पढाई में कमजोर तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मद्दगार साबित होने वाला. अकसर हम देखते है कि बहुत से बच्चे ऐसे होते है जिनका पढाई में बिल्कुल भी मन नही लगता या उन्हे जो भी स्कूल में पढाया जाता है उसे वो बहुत जल्दी भूल जाते है. अगर आप या आपका बच्चा भी इस श्रेणी में मौजूद है तो आज हम आपकी इस समस्या के समाधान के बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देने जा रहे है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मद्द या इन तरीकों को अपनाकर आप भी स्कूल में पहली पॉजिसन पा सकते है. इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढना होगा. तो चलिए उन 10 तरीकों के बारे में डिटेल से जानते है.. और आपको पढ़ाई करने में प्रॉब्लम आ रही है तो आइए एक बेहतर तरीके से जानते हैं कैसे पढ़ाई कर सकते हैं .

1.Best Study के लिए टाइम टेबल बनाएं

SSO Rajasthan, Best Study Tips

पढ़ाई के लिए टाइम टेबल (Study Time Table) बनाना काफी इंपोर्टेंट है . टाइम टेबल हर एक चीज के लिए बनाना चाहिए तभी आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे . मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप टाइम टेबल से पढ़ाई करेंगे या आप कोई भी काम करेंगे तो काफी बेहतर तरीके से कर पाएंगे तो आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो एक अच्छा टाइम टेबल बनाएं .

और टाइम टेबल में यह सब लिखें कौन से सब्जेक्ट को कितने देर पढ़ना है और कैसे पढ़ना है और कब लिखना है और कितना देर खाना है कितनी देर सोना है. इस तरह के आने के बाद तो को लिखें ताकि आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाए और एक अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाए . और आप जानना चाहते हैं टाइम टेबल कैसे बनाएं तो इसके ऊपर मैं पहले से कंपनी आर्टिकल कर लिख रखा हूं इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं टाइम टेबल कैसे बनाएं की कंप्लीट जानकारी .

Seekho Kamao Yojana के तहत Free में ट्रेनिंग के साथ मिलेगें 10000 रुपये, Online करें Apply

2.Best Study सही समय पर पढ़ाई करें

SSO Rajasthan, Best Study Tips

सही समय पर पढ़ाई करने का मतलब है कि आपको जिस टाइम में बेस्ट टाइम लगे उसी टाइम में पढ़ाई करें . ताकि आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाए . मैं आपको बता दूं आप रूटीन बनाएंगे तो उसमें किस समय किस सब्जेक्ट को पढ़ना है और किस समय मुझे बेस्ट लगता है पढ़ने में यह सब लिखे ताकि आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाए .

अगर आप सही समय पर पढ़ाई करेंगे तो काफी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे तो इन सब बातों का ध्यान में रखकर टाइम टेबल बनाएं और एक अच्छा टाइम पर पढ़ाई करें . सही समय पर पढ़ाई करना काफी जरूरी होता है और आप सही समय पर पढ़ाई करते हैं तो आप कम समय में बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाते हैं . इसलिए एक ऐसा टाइम चुने जिस टाइम में आपको पढ़ाई में मन लग रहा है और उस टाइम में आप बेहतर तरीके से पढ़ाई करेंगे तो आप काफी अच्छा पढ़ाई कर पाएंगे और काफी लंबे समय तक पढ़ाई कर पाएंगे जितना लंबे समय तक आपको पढ़ाई करने का मन कर रहा है .

अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो जो आपका कमजोर सब्जेक्ट है उस पर ज्यादा ध्यान दें ताकि वह सब्जेक्ट आपका बेस्ट हो सके और उस सब्जेक्ट में आप बेहतर एग्जाम में नंबर ला सके और जो आपका थोड़ा अच्छा सब्जेक्ट है उस पर भी ध्यान दें ताकि सब सब्जेक्ट आपका बेहतर तरीके से हो सके और आप एक अच्छा पढ़ाई कर सके और सही समय जरूर चुने पढ़ाई करने का तभी आप बेहतर तरीके से और काफी अच्छा पढ़ाई कर पाएंगे .

3. Best Study सुबह के टाइम में पढ़ाई करें

SSO Rajasthan, Best Study Tips

Best Study Trick

Best Study के लिए ऐसा बताया जाता है सुबह के टाइम में पढ़ाई (Morning Study Time) करना चाहिए सुबह कोई भी व्यक्ति सोकर उठता है तो माइंड फ्रेश रहता है तो उस समय काफी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाता है तो आप सुबह के टाइम में पढ़ाई कर सकते हैं .

या आपको लगता है किसी और टाइम में और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाऊंगा तो उसी समय में पढ़ाई करें ताकि आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाए .

अगर आप जानना चाहते हैं सुबह कितने बजे पढ़ना चाहिए तो इसके बारे में हम एक कंपलीट आर्टिकल लिख रखे हैं . इस आर्टिकल को पढ़कर आप कंप्लीट जानकारी जान सकते हैं सुबह कितने बजे पढ़ना चाहिए कि कंप्लीट जानकारी .

4. Best Study के लिए पूरी नींद लें

SSO Rajasthan, Best Study Tips

Best Study Trick

अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं और आप एक स्टूडेंट हैं तो पूरी नींद से ना सोएंगे तो आप बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे तो इसलिए जब भी आप पढ़ाई करने बैठे हैं तो उससे पहले पूरी नींद से सो कर उठे . उसके बाद बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे .

पढ़ने वाले व्यक्ति को या किसी भी व्यक्ति को कोई भी काम करना हो या पढ़ना हो अगर पूरी नींद से ना सो कर उठेंगे तो आप बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाएंगे . आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो बेहतर तरीके से नहीं पढ़ाई कर पाएंगे तो इन सब बातों का ध्यान में रखकर काम करेंगे तो काफी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे .

यह थे जानकारी पढ़ाई में कमजोर बच्चे का उपाय की . उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा . अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें या आपके मन में कोई टॉपिक है तो टॉपिक भी नीचे लिखे ताकि उसके ऊपर कंप्लीट आर्टिकल लिख सकें .

5.Best Study के लिए सबसे बोलने के तरीके सिखाए

पढ़ाई में कमजोर है तो क्या करें या कमजोर बच्चों को पढ़ाने के तरीके की बात करें तो जैसे मैंने आर्टिकल में बताए हैं उन सब तरीके को अपनाएं और इसके अलावा बोलने के तरीके को बच्चे को सिखाएं . अगर बोलने के तरीके को धीरे धीरे सीखने लगेगा तो वह काफी अच्छा पढ़ाई में होता जाएगा तो इन सब बातों का भी ध्यान में रखें .

गूगल (Google) पर सर्च होते रहते हैं मैं पढ़ाई में कमजोर हूं , पढ़ाई में कमजोर उसे तेज कैसे बने? और padhai me kamjor hai to kya kare इस तरह के सवाल लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो अगर आप भी इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे . कमजोर बच्चे को बोलने का तरीका सिखाना काफी जरूरी होता है और उसे सही शब्द सिखाना जरूरी होता है धीरे-धीरे काफी अच्छा होता जाएगा अगर इन सब बातों का ध्यान में रखकर अगर आप किसी बच्चे को सिखाएंगे तो .

6. Best Study के लिए ट्रिक से पढ़ाएं

बच्चों के लिए Best Study की बात करें तो ट्रिक से पढ़ाए . ट्रिक से पढ़ाने का मतलब है कि उस बच्चे को इस तरह से पढ़ाएं उन्हें लगे कि हम खेल कूद कर पढ़ रहे हैं . किसी भी बच्चे को ट्रिक से पढ़ आएंगे और तो वह काफी अच्छा से पढ़ पाएगा . कमजोर बच्चे को ट्रिक से पढ़ाना काफी जरूरी होता है तभी वह बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा और थोड़ा पढ़ने में अच्छा है उनको ट्रिक से पढ़ आएंगे तो वह और बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा .

how to improve weak students in studies कि अगले टिप्स की बात करें तो किसी भी बच्चे को पढ़ाने से पहले उनको देखे वह किस तरह से पढ़ पाएगा और वह कैसे पढ़ने में बेहतर तरीके से पढ़ पाता है उसी हिसाब से उस बच्चे को पढ़ा है और जो सब्जेक्ट उस बच्चे का कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान दें ताकि वह बच्चा उस सब्जेक्ट में बेहतर तरीके से पढ़ पाए . इस तरह के बातों का ध्यान में रखकर अगर आप किसी भी बच्चे को पढ़ाएंगे तो काफी बेहतर तरीके से वह बच्चा पढ़ पाएगा . अगर आप जानना चाहते है 8 घंटे पढ़ाई कैसे करें तो इस आर्टिकल को पढ़ें .

7. Best Study के लिए रट्टा नहीं Practical पढाये

कोई कमजोर बच्चा है उसको पढ़ने में काफी दिक्कतें होती है यानी के कमजोर बच्चे को कैसे पढ़ाएं की अगली जानकारी की बात करें तो प्रैक्टिकल पढ़ाना काफी जरूरी होता है किसी भी बच्चे के लिए तो कमजोर बच्चे को पढ़ाने के तरीके की बात करें तो उस बच्चे को ज्यादातर प्रिडिकल पढ़ाएं ताकि वह बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें . प्रैक्टिकल पढ़ाना काफी इंपोर्टेंट होता है किसी भी बच्चे के लिए .

बच्चे की Best Study के लिए किसी बच्चे को प्रैक्टिकल पढ़ाया जाता है तो वह जल्दी समझ पाता है और कोशिश करें जो बच्चे पढ़ने में कमजोर है उसे ज्यादा Practical पढायेऔर धीरे-धीरे Practical से किताबी पर लेकर आएंगे तो वह धीरे-धीरे अच्छा होता जाएगा तो आप इस तरह के बातों का ध्यान में रखकर बच्चों को पढ़ाएंगे तो वह काफी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएगा .

हम सबका माइंड प्रैक्टिकल पर ज्यादा समझ पाता है तो आप बच्चे को पढ़ाएंगे या कोई भी कमजोर बच्चे को पढ़ आएंगे तो काफी जल्दी वह बचा बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा . प्रैक्टिकल पढ़ाना काफी इंपोर्टेंट होता है जैसे मैंने ऊपर में बताया और जो भी बच्चों को पढ़ा रहे हैं उसको धीरे-धीरे किताब भी भाषा पर लेकर आ सकते हैं तो वह बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा इन सब बातों का ध्यान में रखकर अगर बच्चों को पढ़ाएंगे तो बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे .

8. Best Study के लिए बच्चे को दोस्त बनाकर पढ़ाए

अगर आप किसी बच्चे को पढ़ा रहे हैं तो उस बच्चे की Best Study के लिए उसे अच्छे से बात करें और इस तरह से पढ़ाए कि उन्हें नहीं लगे कि हम पढ़ाई कर रहे हैं . अगर बच्चे को दोस्त बना कर पढ़ आएंगे तो काफी बेहतर तरीके से बच्चे पढ़ पाएगा . बच्चा मासूम होता है उनको दोस्त बनाकर पढ़ आएंगे तो काफी बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा और वह काफी जल्दी याद कर पाएगा कोई भी सब्जेक्ट को .

या आप कुछ भी लिखना सिखा रहे हैं तो बच्चे को दोस्त बनाकर लिख आएंगे या पढ़ आएंगे तो काफी बेहतर तरीके से बच्चे पढ़ पाएगा . अगर बच्चे को पढ़ाना आसान करना है तो बच्चे को दोस्त बनाकर पढ़ाए ताकि वह Best Study कर सके और वह बेहतर तरीके से पढ़ पाएंगे . आप बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो हमेशा बच्चे की तरह ही उसको पढ़ा है और देखें किस तरह से वह बेहतर तरीके से पढ़ रहा है उस पर ध्यान दें ताकि वह बेहतर तरीके से पढ़ सके .

और मैं आपको बता दूं अगर आपका बच्चा स्कूल जा रहा है तो ऐसा ना करें कि स्कूल पर ही छोड़ दे घर पर ना पड़ा है . घर पर ही जरूर पढ़ाए ताकि वह बेहतर तरीके से पढ़ सकें . अगर आप घर पर पढ़ाएंगे तो वह काफी बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा और स्कूल के होमवर्क को बेहतर तरीके से पूरा कर पाएगा और इसके अलावा और भी कई सारे तरीके मैंने ऊपर में बताया है तो उस तरीके को भी अपना सकते हैं अगर बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो .

9.Best Study के लिए घर पर पढ़ाए

बच्चे को पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करें? या पढ़ाई में कमजोर बच्चों को कैसे पढ़ाएं? की अगली जानकारी की बात करें तो घर पर पढ़ाना काफी जरूरी होता है किसी भी बच्चे को . अगर आपका बच्चा ट्यूशन पढ़ रहा है या कोचिंग कर रहा है तो उसे घर पर जरूर पड़ा है अगर घर पर पड़ेगा तो वह बेहतर तरीके से पढ़ाई में अच्छा होता जाएगा तो आप इन बातों का भी ध्यान रखें .

पढ़ाई में कमजोर बच्‍चों को कैसे बनाएं होशियार? की बात करें तो जैसे मैंने बताया घर पर पढ़ाना काफी जरूरी होता है और आप थोड़ा पढ़े-लिखे हैं तो बच्चे को पढ़ाएंगे तो बेहतर तरीके से पढ़ पाएगा . जो भी किताब उनको समझ में ना आ रहा हो तो आप भी उन्हें बेहतर तरीके से बढ़ाएं ताकि बच्चा बेहतर तरीके से पढ़ सकें .

 

रिवीजन काफी इंपोर्टेंट होता है अगर कोई बच्चा कमजोर है तो सिर्फ ट्यूशन पढ़ने से नहीं होता है आप बच्चे को घर पर पढ़ाए और देखें कौन सा सब्जेक्ट कमजोर है उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देता कि बच्चा बेहतर तरीके से पढ़ सकें इस . तरह के बातों का ध्यान में रखकर अगर आप बच्चे को पढ़ आएंगे तो काफी बेहतर तरीके से बच्चे पढ़ पाएगा और एक अच्छा पढ़ाई में हो जाएगा .

10.Best Study के लिए ब्रेक लेकर पढ़ें

अगर कोई भी स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा है और लगातार पढ़ाई करता है तो बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाता है कोई भी स्टूडेंट हो थोड़ा थोड़ा देर पर ब्रेक लेकर पढ़ाई करेगा तो काफी बेहतर पढ़ाई कर पाएगा . इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं padhai Mein kamjor baccho ke upay , baccho ki padhai ke liye upay , पढ़ाई करने का मंत्र और kamjor baccho ko kaise padhaye तो थोड़े थोड़े देर के बाद ब्रेक लेकर बच्चे को पढ़ाएं ताकि वह बेहतर तरीके से पढ़ सके .

थोड़े थोड़े टाइम पर ब्रेक लेकर पढ़ाना काफी इंपोर्टेंट होता है लगातार पांच से 6 घंटे पढ़ने से बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाएगा कोई भी स्टूडेंट और मैं आपको बता दूं अगर आप लगातार पड़ रहे हैं एक घंटा तो कम से कम 1 घंटा से डेढ़ घंटा के अंदर में एक बार ब्रेक जरूर ले ताकि आप बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें . आपका हार्ड सब्जेक्ट है यानी के थोड़ा सब्जेक्ट आपका कमजोर हैं तो एक घंटा पढ़ने के बाद ब्रेक जरूर लें कमजोर सब्जेक्ट को लगातार पढ़ेंगे तो आप बेहतर तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे इसलिए ब्रेक लेकर जरूर पढ़ें .

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment