पटवारी के 1907 पदों पर भर्ती, जल्द आवेदन करें

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
1 Min Read

पटवारी भर्ती:- जिलों में पटवारी के 1907 पद रिक्त हैं। बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने 1035 नवीन पटवार मंडलों की घोषणा की थी। इसमें नवीन 28 तहसीलें भी हैं। प्रत्येक तहसील में दो पटवारी के अनुसार 56 पद और सृजित होंगे। इसके तहत 2998 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पदों के भरने के बाद नवसृजित जिलों में भी कुछ पद भरे जाएंगे। जानकारी अनुसार आगामी तीन माह के भीतर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

क्या आप भी रेलवे की इस सुविधा से अंजान तो नहीं, जरूर लें लाभ
नॉन टीएसपी क्षेत्र (एनटीएसपी): अजमेर -121, अलवर 102, बारां 72, बाड़मेर 96, भरतपुर 99, भीलवाड़ा 159, बूंदी 72, चित्तौड़गढ़ 76,चूरू 67, दौसा 63, धौलपुर 66, हनुमानगढ़ 67, जयपुर 54, जैसलमेर 53, जालौर 146, झालावाड़ 75, जोधपुर 137, करौली 74, कोटा 62, नागौर 150, पाली 96, राजसमंद 73, सवाईमाधोपुर 70, श्रीगंगानगर 124, टोंक 82, उदयपुर 67। शेष जिलों में 50 से कम पद हैं।

एसी ही खबरों को जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये SSORAJASTHAN.IN

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment