भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक:- भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक यानि Indian Post Payments Bank- IPPB ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी (एग्जीक्यूटिव) यानी IT Officer के पदों पर भर्ती निकाली है।आपको बता दें आईटी ऑफिसर भर्ती (IPPB IT Officer Bharti 2023) कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। वहीं शुरुआत में यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए होगा. जिसे बाद में दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस IPPB IT Officer Bharti 2023
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक:– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 July, 2023 है। आपको बता दें इसके लिए आवेदन भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें की IT Officer Executive के अंतर्गत Associate Consultant, Consultant and Senior Consultant के पदों पर भर्ती होगी. इन पदों के लिए क्रमश : एक साल, चार साल और 6 साल काम का Experience जरूरी है।
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Full Details
Organization Name Indian Post Payments Bank- IPPB
Category Recruitment
Post Name IT Officer (Executive)
Total Vacancy 43 Posts
Selection Process Interview
Apply Mode Online
Apply Start Date 13 June, 2023
Apply Last Date 03 July, 2023
Official Website www.ippbonline.com
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Vacancy Details
वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB द्वारा यह भर्ती Associate Consultant, Consultant and Senior Consultant के 43 पदों के लिए होगी। जो इस प्रकार से हैं-
Post Name No. Of Vacancy
Executive (Associate Consultant -IT) 30
Executive (Consultant – IT) 10
Executive (Senior Consultant-IT) 03
Total 43
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Eligibility Criteria
जारी IPPB IT Officer Bharti 2023 Notification के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक या एमसीए (BE/B.Tech in Computer Science/IT or MCA) किया होना चाहिए।
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Selection Process
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB में आईटी ऑफिसर पद पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगा। (IPPB IT Officer Bharti 2023 Online Apply).
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Salary
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इन IPPB IT Officer Bharti 2023 पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी निम्न अनुसार दिया जाएगा।
● एसोसिएट कंसल्टेंट : ₹10,00,000/- प्रति वर्ष
● कंसल्टेंट : ₹15,00,000/- प्रति वर्ष
● सीनियर कंसल्टेंट : ₹25,00,000/- प्रति वर्ष
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Application Fees
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इन IPPB IT Officer Bharti 2023 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान निम्न अनुसार आवेदन फीस भुगतान करना होगा।।
● SC/ST/PWD (सिर्फ इंटीमेशन चार्ज) : ₹150/-
● अन्य : ₹750/-
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती Apply Process
● इन IPPB IT Officer Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक यानि IPPB ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)
● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।
● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।
● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।
● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
एसी ही खबरों को जानने के लिए SSORAJASTHAN.IN पर हमारे साथ बने रहिये