SSO Rajasthan, 2023 NVS PGT and TGT Recruitment and Apply link: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने PGT and TGT पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे NVS की आधिकारिक वेबसाइट या govtvacancyjobs.com पर जाकर सिधे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेश ध्यान से पढ लें और उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
नोटिफिकेशन व आवेदन का करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Educational Qualification for 2023 NVS PGT and TGT Recruitment
इन पदों के लिए आवेदन Graduation/ Post Graduation/ B.Ed/ पास या इसके सामान शैक्षणिक योग्यता रखने वाला होना चाहिए है, अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
Last Date for 2023 PGT and TGT Recruitment
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग कुल 0321 पदों पर भर्ती का आयोजन करेगा। विभाग ने इन पदों के लिए 29-05-2023 को Notification जारी किया था और आवेदन 10-06-2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
Age Limit for 2023 PGT and TGT Recruitment
जो भी आवेदक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
SERC: Railway ने 0465 पदों पर मांगे आवेदन, आवेदन होगा बिल्कुल Free
Selection Process for 2023 PGT and TGT Recruitment
नवोदय विद्यालय समिति के इन पदों पर अभ्यर्थियों का Selection लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार होगा। और जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हे नोटिफिकेशन के अनुसार सैलेरी नियमानुसार प्रतिमाह दी जाएगी |
How to Apply for 2023 PGT and TGT Recruitment
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा। और जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।|
Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।