SSO Rajasthan, What Do After 12th: जैसे की आप जानते ही है कि कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा । जो विद्यार्थी 12वीं पास कर लेते है अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि आगे कौन सा कोर्स या डिग्री करें जिसमें हमारा करियर अच्छा बन सके। 12th पास करने वाले बच्चों के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं।
इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है। अगर बच्चों अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो।
12वीं के बाद आप कौन सी लाइन में अपना करियर बेहतर बना सकते है। अगर इसके बारे में अच्छे से जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढें और इस आगे भी शेयर जरूर करें ताकि किसी और बच्चे का करियर भी बन सके। तो चलिए जानते है कि 12वीं के बाद आप कौन से विभाग को लेकर अपनी आगे की पढाई जारी रखें जिससे आपको एक अच्छी नौकरी मिल सके और आप अपने भविष्य को अज्जवल बना सकें।
अगर आपने भी 12वीं पास कर ली है और आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे है कि आगे हम कौन सा कोर्स या डिग्री या नौकरी की तैयारी करें जिसमें हमे आसानी से नौकरी मिल सके। आज हम इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि 12 वीं के बाद क्या करें इससे संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं देने जा रहें हैं जिनके माध्यम से आप 12वीं के बाद किसी भी कोर्स का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं।
12वीं के बाद (After 12th)लड़कियों व लड़कों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
स्टूडेंट्स के पास 3 स्ट्रीम होती है जिनमें वो अपना करियर बना सकते हैं. तीनों ही स्ट्रीम अपनी अपनी जगह पर ख़ास हैं. हर स्ट्रीम में ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स हैं. अगर हम सइंस स्ट्रीम की बात करें तो आप मेडिकल लाइन में आसानी से जा सकते हैं. साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास 3 विकल्प होते हैं. कोई मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषय लेता हैं. कोई बॉयलोजी, फिजिक्स,केमिस्ट्री विषय लेता है। तो कोई बायलॉजी और मैथ्स दोनों विषय ले लेता है.
➤जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित का चयन किया था वो यह कोर्स कर सकते हैं-
1. B.Sc इन एग्रीकल्चर
2. बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
3. बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
4. बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
5. बी. फार्मा
6. बायोटेक्नोलॉजी
7. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
8. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
9. बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
जेनेटिक्स
10. एनवायरनमेंटल साइंस
11. बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
12. नर्सिंग
13. माइक्रोबायोलॉजी
14. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
15. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
16. बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
17. बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी 3 साल
18. बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
19. बीएससी इन रेडियोग्राफी
20. बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं में केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स का चयन किया था, वे इंजीनियरिंग में भी अपना भविष्य आज़मा सकते हैं. जिसके लिए आपको IIT और JEE की परीक्षा देनी होगी. अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो बी.एससी, बी.ए, जैसे बैचलर कोर्स कर सकते हैं. होटल मैनेजमेंट भी आपके लिए एक विकल्प है. वहीं जिन स्टूडेंट्स ने ने पी.सी.एम से 12वीं पास की है. वो NDA, बैचलर ऑफ़ प्लानिंग एंड डिज़ाइन, टेक्निकल एंट्री इन इंडियन आर्मी, BCA जैसे कोर्स कर सकते हैं.
➤कॉमर्स स्ट्रीम से हैं तो 12वीं के बाद (After 12th) क्या करें
1. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
2. कंपनी सेक्रेटरी (CS)
3. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
4. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
5. बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
6. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
7. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
8. बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
9. B.Com (General)
10. B.Com (Hons.)
➤आर्ट्स स्ट्रीम से हैं तो 12वीं के बाद क्या करें
1. बीए
2. बीए एलएलबी
3. बीएचएम
4. बीएफए
5. बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग
6. बीजेएमसी
7. टूर एंड ट्रैवल
8. लैंग्वेज कोर्स
9. इवेंट मैनेजमेंट
10. एनीमेशन कोर्स
12वीं पास (After 12th Govt Jobs) करने के बाद कौन कौन सी नौकरी कर सकते हैं?
अगर आपने 12वीं पास कर ली है और आप आगे पढाई ना करके एक अच्छी नौकरी की तैयारी करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप After 12th कौन सी नौकरी की तैयारी करें जिसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ समाज में एक पहचान व सम्मान मिले।
आप नीचे दी गए विभाग का चुनाव कर सकते है
- इंडियन आर्मी ऑफिसर
- इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
- एयरमैन
- इंडियन नेवी ऑफिसर
- कांस्टेबल
- राज्य (state) पुलिस
- लोअर डिविजनल क्लर्क
- जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट