Adhaar Card: आधार कार्ड हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। सरकारी दस्तावेजों में भी आधार कार्ड बहुत जरूरी है। बिना आधार कार्ड के लोगों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड को जारी किया जाता है, जिस पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है।
लोग कई जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। कई जगहों पर हम आधार कार्ड की फोटोकॉपी देते हैं। ऐसे में कई बार आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा!
बता दें कि आधार कार्ड कई सरकारी कामों में यूज होता है। इसके अलावा भी आधार कार्ड कई अहम कामों में यूज होता है। हम आधार कार्ड की कॉपी करवाने के लिए फोटो स्टेट की दुकान पर जाते हैं। अगर आपके आधार कार्ड की कॉपी किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपका आपका आधार कार्ड कहां और कितनी बार इस्तेमाल हुआ है। इसका पता लगाया जा सकता है। जानते हैं कैसे आप इसके बारे में पता लगा सकते हैं।
ऐसे करें पता
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है तो आप आसानी से इसका पता कर सकते हैं। आपको अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जानने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। बता दें कि ये आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आपको माय आधार का विकल्प दिखाई देगा। इस पर आपको क्ल्कि करना है। इसके बाद आपको आधार प्रमाणीकरण इतिहास का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको टैप करना है।
पूरी डिटेल आ जाएगी सामने
आधार प्रमाणीकरण इतिहास को चुनने के बाद आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर दर्ज करना है। इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड के विकल्प को चुनकर अपना रजिस्टर्ड नंबर फोन नंबर डालना है। इसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड दर्ज करना है। इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी। यहां पर आप वो तारीख डालनी होगी जब कि आधार हिस्ट्री आपको देखनी है। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि उस समय में आपका आधार कार्ड कहांकृकहां इस्तेमाल हुआ है। आप अपनी आधार हिस्ट्री को डाउनलोड भी कर सकते हैं।