जेई, पटवारी-लेखपाल भर्ती पर 5 साल का प्रतिबंध, आयोग ने दी बड़ी जानकारी

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Patwari Bharti 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने के आरोपी 105 अभ्यर्थियों को सभी परीक्षाओं से पांच साल के लिए प्रतिवारित (डिबार) कर दिया है। यह अभ्यर्थी अब आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। सभी पर सात अप्रैल 2023 से आगामी पांच साल तक प्रतिबंध लगा है।

दरअसल, राज्य लोक सेवा आयोग ने 776 पदों के लिए जेई भर्ती का नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2021 को जारी किया था। इस भर्ती के लिए परीक्षा सात से 10 मई 2022 को हुई। परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी पास हुए थे, जिन्हें इंटरव्यू के लिए चुना गया था। बाद में जांच के दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक पाया गया।

आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के 61 अभ्यर्थियों पर आयोग ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध सात अप्रैल 2023 तक आगामी पांच साल के लिए रहेगा। इसी प्रकार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसी साल आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराई थी, जिसमें 1,14,071 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का पेपर आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक कर दिया था।

आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे ये अभ्यर्थी

संजीव तो सलाखों के पीछे चला गया और आयोग ने भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी। इस परीक्षा की पुलिस ने जांच की तो अब तक सामने आए 44 अभ्यर्थियों को आयोग ने डिबार करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आरोपी अभ्यर्थियों के जवाब आने के बाद शुक्रवार को आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों पर भी सात अप्रैल 2023 से आगामी पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

अब ये अभ्यर्थी भी आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी चार भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले 180 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए डिबार कर दिया था।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment