2023 UP Board Result 10th हुआ जारी, अपने नाम से ऐसे करें चेक

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 UP Board Result 10th: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार हाई स्कूल में कुल पंजीकृत में से 13,16,487 छात्र पास हुए हैं। वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 27,69,258 बच्चों ने किया था पंजीकरण। हाई स्कूल 89.76 प्रतिशत पास हुए हैं जबकि उच्च माध्यमिक में 75.52 प्रतिशत पास हुए।

पी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हाे चुका है। बाराबंकी से साई इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का पटेल को हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान मिला है। शिवम पटेल 483 अंकों के साथ इंटरमीडिएट में प्रदेश में पांचवे स्थान पर

2023 UP Board Result 10th Toppers अंशिका वर्मा को मेरिट सूची में प्रदेश में पांचवां स्थान

हाईस्कूल की छात्रा अंशिका वर्मा को मेरिट सूची में प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है। नृपति नारायण सिंह इंटर कॉलेज अमिया बावनपुर की छात्रा अंशिका कुल 500 अंक में से 483 अंक हासिल किया। उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक मिला है।

2023 UP Board Result 10th UPMSP Declared 10th 12th Result

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार हाई स्कूल में कुल पंजीकृत में से 13,16,487 छात्र पास हुए हैं। वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 27,69,258 बच्चों ने किया था पंजीकरण। हाई स्कूल 89.76 प्रतिशत पास हुए हैं जबकि उच्च माध्यमिक में 75.52 प्रतिशत पास हुए।

एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें या अपने वेब ब्राउजर पर digilocker.gov.in को एक्सेस करें।

  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • यूपी बोर्ड रिजल्ट टैब पर जाएं।
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यदि कोई हो।
  • अपनी यूपी बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस करें।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।
  • UP Board Result DigiLocker: डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट

2023 UP Board Result 10th Live: सबसे पहले यहां मिलेगा परिणाम

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in
    पर जाएं।
  • यहां पर आपको 10वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट खुल जाएगा।
  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
  • यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment