Haryana में Teacher Bharti का इंतजार कर रहे युवा हो जाएं तैयार, 20000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती का ऐलान

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Haryana Teacher Bharti: हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 2024 में फिर हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है. स्कूलों में शिक्षकों की कमी को मानते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने से शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी और लगभग 20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. अगले माह से 7400 के करीब टीजीटी, 4400 के लगभग पीजीटी व 9000 अन्य शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी.

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगी रोक

स्कूलों में मनमर्जी से वर्दी और किताबें बदलने तथा फीस बढ़ाने पर उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाई गई है, यदि फिर भी कहीं ऐसा हुआ है तो अभिभावकों को इस बारे में शिकायत करनी चाहिए. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिक्षामंत्री भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने कर्ण कमल कार्यालय पहुँचे थे जहाँ बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसी व्यक्ति या क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं किया गया जितना कार्य रोहतक में किया गया, उतना करनाल में भी किया गया है.

कांग्रेस नहीं है कोई पार्टी: कंवरपाल

कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ही फिर मजबूती के साथ आएगी. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, वहां व्यक्ति विशेष है. यहां तक ही उनके कार्यकर्ता भी व्यक्ति से ही संबंधित है. आंदोलनकारी खिलाड़ियों के सवाल पर उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की मांग मान ली गई थी लेकिन बिना जांच के कोई कार्रवाई सही नहीं है, इसलिए जांच की जा रही है, जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी.

ppp haryana, bpl ration card list haryana, ration card download, epds haryana, ration card online check, ration card download हरियाणा, ppp ration card, ration card haryana 2023, haryana bpl ration card download, haryana bpl ration card last date, haryana bpl ration card list, haryana bpl ration card list 2023, haryana bpl ration card status, haryana bpl ration card download link, haryana bpl ration card online apply, haryana bpl ration card scheme, haryana bpl ration card list 2023, bpl ration card haryana, bpl ration card haryana download, bpl ration card haryana online apply 2022, bpl ration card haryana list, bpl ration card haryana status, bpl ration card haryana online apply, bpl ration card haryana list 2023, bpl ration card haryana form pdf, bpl ration card haryana scheme, bpl ration card haryana list 2023 pdf download, new bpl ration card haryana, apply bpl ration card haryana, track bpl ration card haryana, request for bpl ration card haryana, apply new bpl ration card haryana, and

गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में देरी के सवाल पर कंवरपाल ने बताया कि विपक्षी तो पंचायत चुनाव में देरी पर भी सवाल उठा रहे थे लेकिन बीसीए आरक्षण की वजह से उसमें देरी हुई थी, इसमें भी कोई कारण ही होगा.

विपक्षी सीएम के जनसंवाद की लोकप्रियता से परेशान होकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. जजपा गठबंधन पर उन्होंने बोला कि पिछले चुनाव के बाद न हमारे पास बहुमत था, न उनके पास. दोनों ने गठबंधन करके सरकार खड़ी की, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जिसमें 80 प्रतिशत वादे दोनों के एक जैसे ही थे, जिन पर पहले काम हुआ. उस वक़्त चुनाव में गठबंधन पर बात नहीं हुई थी, अब हाईकमान निर्धारित करेगी.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment