Viral: वफादारी हो तो ऐसी, 1 वचन के लिए 73 साल से बंद पड़ी है ये दुकान, कहानी जान आंखों में आ जाएंगे आंसू

Anil Biret
2 Min Read

Viral: जब भारत व पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था तो लोगों के जीवन में बहुत सी उधल-पुधल मच गई थी। लोगों को रातों-रात अपने घरों को छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा। भारत – पाकिस्तान बंटवारे के समय बहुत लोगों ने अपनो को खोया था, लेकिन उस समय भी बहुत लोगों ने अपनी वफादारी दिखाई थी और अपने हिंदु-मुस्लिम परिवारों को बचा लिया था।

ऐसे में पिछले दिनों से एक पुरानी दुकान की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि यह दुकान 73 साल पुरानी है। जिस पर भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय ताला लग गया था और आज भी वो ताला वैसे का वैसा लगा हुआ है। इसके पिछे बहुत बड़ी कहानी है जो आज हम आपको बताने जा रहे है।

यह बंद दुकान दीनानाथ की है जो इंडिया और पाकिस्तान के के बनने के वक़्त बहुत अफसोस के साथ यह दुकान छोड़कर हिंदुस्तान चला गया लेकिन जाते वक्त बहुत रोया और गाँव के लोगों को यह दिलासा दिलाया कि मैं वापिस आप लोगों के पास लौट आऊँगा।

Viral

लोरा लाई में मौजूद अभी तक वही ताला लगा है जो दुकानदार जाते वक्त लगाकर चाबी अपने साथ ले गया था। 73 साल से यह दुकान बंद पड़ी है। मकान मालिक अब जो इस दुनियाँ में नही रहा , अपने बच्चों से वसीयत की थी कि इस दुकान का ताला तोड़ना नही। मैंने उस दुकानदार को जबान दी है कि यह दुकान तुम्हारे आने तक बन्द रहेगी। मकान मालिक के औलादों ने आज तक उस ताले को हाथ तक नही लगाते।

हालाँकि उन्हें मालूम है की दुकानदार इस दुनियाँ में नही रहा लेकिन वफ़ा के यादगार के तौर पर अब तक यह दुकान दो इंसानों के बीच यादगार का अलामत है। यह खबर मकामी और विदेशी मीडिया में बहुत जोरों से वाइरल हो रही है।

Share this Article
Leave a comment