अमित शाह की रैली में दिखेगा ऐलनाबाद के कप्तान का जलवा,हजारों गाड़ियों का काफिला बढ़ाएगा कप्तान की राजनितिक ताकत!

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
2 Min Read

कल सिरसा में होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली

ऐलनाबाद हल्के में जोरों शोरों से विकास कार्य करवा रहे प्रमुख समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की राजनितिक व सामाजिक ताकत देखने को मिलेगी… आज दिनभर कप्तान मीनू बैनीवाल के निवास स्थान पर ऐलनाबाद हल्के के लोगों का ताँता लगा रहा… कल सिरसा में अमित शाह की रैली में ऐलनाबाद से हजारों गाड़ियों का काफिला अनाज मंडी चोपटा से निकलेगा.. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है… सिरसा की इस रैली को लेकर कप्तान मीनू बैनीवाल जमकर पसीना बहा रहे हैं और कयास ये लगाए जा रहे हैं की ऐलनाबाद से रिकॉर्ड तोड़ लोग सिरसा पहुंचेंगे… कप्तान मीनू बैनीवाल के समर्थकों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.. उनके उत्साह से ये साफ झलक रहा है की इस बार ऐलनाबाद परिवर्तन की और बढ़ेगा और हजारों लोगों के काफिले से कप्तान मीनू बैनीवाल का राजनितिक कद भी बढ़ेगा… आपको ये भी बता दें की पुरे हरियाणा की राजनीति में ऐलनाबाद हल्का बहुत अहम् माना जाता है…

इस हल्के में पिछले 2 साल की बात करें तो कप्तान मीनू बैनीवाल की छवि

हर गाँव में गली मोगा, खाला खेत खलियान से लेकर हर गाँव में लाइब्रेरी शिक्षा, स्वास्थ्य खेल के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करवाते हुए लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं… राजनितिक चाणक्यों की माने तो सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री की इस रैली में कप्तान मीनू बैनीवाल औपचारिक रूप से भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं… जमीनी स्तर की हर खबर पर हमारी नजर.. बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए दी ग्राउंड नेटवर्क.. धन्यवाद

 

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment