ITI पास के लिए UHSR Rohtak में नौकरी, Free होगा आवेदन

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

UHSR ITI Vacancy 2023: अगर आपने ITI पास कर लिया है और आप नौकरी का इंतज़ार कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक (UHS Rohtak) ने विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

यदि आप भी इन पदों पर आवेदन भेजना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन (Online Apply) भेज सकते हैं. महिला हों या पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट uhsr. ac.in के जरिये अप्लाई कर पाएंगे.

खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है कि हमारे साथ बने रहे.

ECHS Clerk and Nursing Assistant

Last date for UHSR ITI Vacancy 2023 Apply

आवेदन करने की शुरू तिथि: 01 जून 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2023

What is The Qualification for UHSR ITI Vacancy 2023

इन पदों के लिए उम्मीदवार संबंधित ट्रेड से ITI पास होना चाहिए.

Registration Fee for UHSR ITI Vacancy 2023

किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

What is The Age Limit For UHSR ITI Vacancy 2023

न्यूनतम आयु: 14 वर्ष, आयु में छूट नियमानुसार लागु होगी। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें

Haryana Group D Vacancy के लिए आज शुरू होंगे Registration, इन अभ्यर्थियों के जुड़ेगें 10 अंक

Post Details

स्टेनोग्राफर : 15
COPA: 04
कारपेंटर : 01
पेंटर : 03
हेल्थ शनिट्री इंस्पेक्टर : 01
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : 01
इलेक्ट्रीशियन : 05
MLT: 07
R&AC: 03
वेल्डर : 03
डेंटल तकनीशियन : 14

How to Online Apply for UHSR ITI Vacancy 2023

इन पदों के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन भेजनें होंगे.
सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.
पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.अपनी मूलभूत जानकारी भरें.
शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरें.
अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 8वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें.
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. मेरिट लिस्ट

2. मेडिकल टेस्ट

3. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment