Haryana में एक ही गांव के दो लड़कों ने पास की UPSC Exam, दोनों का है 1 ही नाम

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Haryana UPSC Topper: हरियाणा (Haryana) में नारनौल जिले के गांव नांगलकाठा के 2 युवकों ने UPSC पास की है। सबसे बड़ी बात दोनों का नाम भी एक ही है और दोनों सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) करना चाहते हैं ज्वाइन।

आपको बता दें की 2021 में हुई परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ, जिसमें एक को 87वां और 105वां रैंक मिला। वहीं इस उपलब्धि से दोनों युवकों के घरों में जश्न का माहौल है। गांवभर से बधाइयां मिल रही हैं और मिठाइयां बांटी जा रही हैं।

युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत

गांव नांगलकाठा (Village Nangalkatha) के योगेश (Yogesh) पुत्र सूबे सिंह यादव ने ऑल इंडिया स्तर पर 87वां रैंक हासिल किया है। इस सफलता से वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बन गए हैं।

वह मात्र 24 साल के हैं। इसी गांव के हेड मास्टर विजय वीर के पुत्र योगेश ने भी UPSC परीक्षा में पूरे देश में 105वीं रैंक हासिल की है। इस तरह दोनों युवकों ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में और देश में रोशन किया है।

Haryana: Hisar से श्री बालाजी धाम के लिए शुरू हुई Train, ये रहा Time Table

परिवार को दिया सफलता का श्रेय

वहीं 87वां रैंक लेने वाले योगेश ने बताया कि उन्होंने यह कीर्तिमान बिना किसी कोचिंग सेंटर की मदद लिए अपनी खुद की कड़ी मेहनत से हासिल किया है।

Haryana Government Hospital

इस उपलब्धि पर उनकी मां राजेश देवी, पिता सूबे सिंह यादव एवं दादा अमीलाल यादव ने आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अब दोनों युवक ट्रेनिंग पर निकलेंगे और अफसर बनकर लौटेंगे।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment