हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर पुलिस व प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार शाम चार बजे नई अनाज मंडी में केंद्रीय मंत्री रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर 13 एसपी और करीब 30 डीएसपी, पांच आरएएफ की टुकड़ियां व कई जिलों का पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं आमजन की एंट्री के लिए यहां पर चार गेट लगाए गए हैं।
गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर रैली के पंडाल में एंट्री करने वालों की तीन बार अलग-अलग प्रक्रिया से चेकिंग होंगी।
पुलिस कर्मी जेब से लेकर जूतों तक की बारीकी से जांच करेंगे। रैली में कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त कागज, काला कपड़ा व अन्य कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री की रैली को लेकर सिरसा में शनिवार को ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
जबकि अनाज मंडी छावनी में बदली हुई नजर आई। कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल सिरसा की अनाज मंडी के आसपास के स्थानों पर तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों ने रैली स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया और रैली स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है जबकि नगर में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रैली स्थल और शहर में भाजपा के झंडो और बैनर, होर्डिंग्स से अटा पड़ा है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा से पहले पंजाब के गुरदासपुर में रैली है। यहां से वह हेलीकाॅप्टर के माध्यम से सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे और इसके पश्चात सिरसा अनाज मंडी में रैली स्थल पर पहुंच लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए पुलिस की ओर से रिहर्सल भी की गई है।
शनिवार को रैली के व्यवस्थापक, भाजपा नेता और संगठन महासचिव रविंद्र राजू, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह, विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, एडीजीपी हिसार जोन श्रीकांत जाधव, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने रैली स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई नुकीली वस्तु व काले कपड़े को गेट पर ही ले लिया जाएगा
रैली स्थल पर वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग-अलग स्टेज की तरफ गेट बनाए गए हैं। जबकि दूसरी तरफ आमजन के लिए चार गेट बनाए गए हैं। यहां से आमजन चेकिंग करवाने के बाद प्रवेश कर सकेंगे। रैली स्थल में प्रवेश करने वालों की पहले मेटल डिटेक्टर के माध्यम से दो बार तो एक बार मैनुअल तौर पर पुलिस कर्मी जांच करेंगे।
यहां पर अतिरिक्त कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु, कागज या अन्य कोई नुकीली वस्तु व काले कपड़े को गेट पर ही ले लिया जाएगा। वहीं महिलाओं की जांच करने व उनकी एंट्री के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है।
गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी के माध्यम से भी चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर
रैली के मुख्य गेट व पंडाल में पहुंचने वाले लोगों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। एंट्री गेटों व पंडाल में सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम भी अलग से बनाया गया है। यहां पर सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पूरे पंडाल और आसपास के क्षेत्र में भी नजर रखी जाएगी। पंडाल के गेटों को छोड़कर अन्य सभी तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं। ताकि कोई भी शरारती तत्व बिना जांच के पंडाल में एंट्री न कर सके। जबकि पंडाल के चारों तरफ व केंद्रीय गृह मंत्री के रूट पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री की रैली के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। आमजन व वीआईपी के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से उच्च अधिकारी, आरएएफ व पुलिस के जवान पूरे हैं। शांतिपूर्वक ढंग से रैली पूर्ण करवाई जाएगी। -श्रीकांत जाधव, एडीजीपी, हिसार जोन।