2023 Haryana ITI Admission: दसवीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए (ITI admission Update ) विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जून के प्रथम सप्ताह में आईटीआई का एडमिशन पोर्टल खुल जाएगा। विभाग ने विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज पूरे करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। वहीं इस बार सेंटर और स्टेट का दाखिला पोर्टल एक साथ खुलेगा, इसलिए विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।
ऑनलाइन आवेदन के समय दस्तावेजों में आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है। जिले में 25 सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में करीब 5200 सीटें हैं जबकि 10वीं कक्षा में 14 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पासआउट हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए दाखिले की राह आसान नहीं होगी।
काबिलेगौर है कि जींद जिले में आठ सरकारी आईटीआई (ITI admission Update ) हैं, जिनमें 2688 सीटें हैं तो 17 प्राइवेट आईटीआई है, जिनमें 2556 सीटें हैं। हालांकि विद्यार्थियों की सबसे ज्यादा पसंद जींद की राजकीय आईटीआई और नरवाना की आईटीआई हैं। जींद की राजकीय आईटीआई में विभिन्न 22 ट्रेड में 872 सीटें हैं तो इसी आईटीआई की महिला विंग में 272 सीटें हैं।
राजकीय आईटीआई उचाना खुर्द में 152, डूमरखां खुर्द राजकीय आईटीआई में 184 सीटें, नरवाना राजकीय आईटीआई 820 सीटें, जुलाना में 212 सीटें, मुआना राजकीय आईटीआई में 88 सीटें, सफीदों राजकीय आईटीआई में 64 व सैनिक परिवार आईटीआई में 24 सीटें हैं, जिन पर विद्यज्ञर्थी आगामी सैशन में दाखिल ले सकेंगे।
इसके अलावा प्राइवेट आईटीआई (ITI admission Update ) की बात करें तो पहल आईटीआई जींद में 272 सीटें, सीआर किसान आईटीआई मेें 276 सीटें, नरवाना प्राइवेट आईटीआई में 256 सीटें, शादीपुर प्राइवेट आईटीआई में 216 सीटें, आकाश आईटीआई में 224 सीटें तथा 10 से ज्यादा प्राइवेट आईटीआई में प्रत्येक में 100 से कम सीटें हैं, जिन पर विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। राजकीय आईटीआई जींद के प्राचार्य अनिल गोयल ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग दाखिला को लेकर जल्द शेड्यूल आने की संभावना है। दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज तैयार कर लें।
आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र आवेदन करते समय होंगे अनिवार्य
इस बार दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। इसलिए अगर किसी के परिवार पहचान पत्र में किसी तरह की त्रुटि है तो इसे समय रहते दुरुस्त करवा सकते हैं। वहीं बता दें कि पिछले कुछ सालों से आईटीआई में दाखिले का रूझान बढ़ता जा रहा है। आईटीआई से पासआउट विद्यार्थियों को गुरुग्राम व दिल्ली की निजी कंपनियों में प्राथमिकता पर नौकरी मिल जाती है। काफी कंपनियां आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट से भी विद्यार्थियों का चयन करती है। (ITI admission Update )
ग्रेजुएशन करते समय आईटीआई के बाद नहीं देना होगा हिंदी का अलग से पेपर
अब तक यह होता था कि 10वीं कक्षा के बाद आईटीआई करने के बाद अगर हिंदी या दूसरे अनिवार्य विषय का एग्जाम देने के बाद ग्रेजुएशन या इसके इक्वल कोर्स में दाखिला मिलता था लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है। आईटीआई का दो साल का कोर्स करने के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लेते समय हिंदी या दूसरा अनिवार्य विषय का एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी। सीधे ही दाखिले के लिए अप्लाई किया जा सकेगा। (ITI admission Update )
प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन ने की मांग- 25 मई से खोला जाए पोर्टल : नरेश पहल
वहीं प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेश को पत्र लिखकर मांग की है कि 25 मई से दाखिले का पोर्टल खोला जाए, क्योंकि पिछले साल ज्यादा देरी से पोर्टल खोले जाने के चलते कई प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई थी।
जींद में पहल आईटीआई के निदेशक नरेश पहल ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए तो वहीं राजकीय आईटीआई में प्रवेश बंद होने के बाद प्राइवेट आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया में तेजी आती है, इसलिए एसोसिएशन की मांग है कि अंतिम काऊंसिलिंग केवल प्राइवेट आईटीआई की करवाई जाए।
नरेश पहल ने कहा कि ऑनलाइन फीस के भुगतान करते समय विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए फीस भुगतान के लिए यूपीआई से पेमेंट भुगतान की सुविधा दी जाए।