Haryana ITI Admission 2023: हरियाणा की मनोहर सरकार (Haryana CM Manohar Lal) ने लड़कियों को तकनीकी शिक्षा के प्रति आकर्षित करने की दिशा में एक नई पहल की है। खट्टर सरकार ने ITI में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को 2500 रूपए प्रति माह छात्रवृत्ति (ITI Scholarship) देने का फैसला लिया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से छात्राओं को प्रति माह यह राशि दी जाएगी।
खाते में आएगी राशि
बेटियों को कुशल और रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ITI में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप राशि के रूप में 2500 रूपए देगी। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते (Bank Account) में जमा की जाएगी। इस राशि से छात्राएं अपने कोर्स (ITI Courses) से संबंधित आवश्यक टूल- किट व अन्य सामान खरीद सकेगी ताकि गरीब परिवारों से संबंधित लड़कियों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
PPP और मार्कशीट की डिटेल हो समान
ITI में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स 21 जून तक आनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं। दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स यह सुनिश्चित कर लें कि परिवार पहचान पत्र (PPP) में उनका नाम, माता- पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ, वहीं हो जो उनकी 10वीं की मार्कशीट में हो।
DRDO ने Apprentice की New Vacancy का नोटिफिकेशन किया जारी, Online Apply के लिए 20 दिन
PPP में ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है। मोबाइल नंबर चालू हालत में होना चाहिए ताकि OTP आ सकें। खुद की Email I’d जो नई बनी हों, जो पहले किसी अन्य छात्र के एडमिशन में रजिस्टर्ड न हो। इन सभी बातों का स्टूडेंट्स को ध्यान रखना होगा ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।
Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।