Sirsa News, RBI Quiz Competition: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रामेश्वर दास भादू की अध्यक्षता में नाथूसरी चौपटा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा खंड स्तर पर क्विज प्रतियोगिता हुई । जिस का संचालन पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच रामपुरा ढिल्लों प्रबंधक नितेश कौशिक ने किया। प्रतियोगिता में 18 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय से प्रतियोगिता में 2 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिंग की छात्र शुभम व लोकेश ने प्रथम स्थान हासिल किया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडिया खेड़ा की छात्रा सविता व अनु द्वितीय स्थान पाया व तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास के छात्र प्रिंस व मंयक रहे।
प्रधानाचार्य रामेश्वर दास भादू, पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक नितेश कौशिक ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5000 रुपए व गोल्ड मेडल व सार्टिफिकेट , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 4000 रुपए सिल्वर मेडल व सार्टिफिकेट और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3000 रुपए देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता मे इतिहास प्राध्यापक कुलदीप दलाल, हिंदी प्राध्यापक दलबीर शर्मा, वाणिज्य प्राध्यापक मनोज राघव, अर्थशास्त्र प्राध्यापक कृष्ण कुमार व गणित प्राध्यापक विशाल बागड़ी ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता के दौरान सुरेश पुनियां, रविन्द्र सोनी, विरेन्द्र मेहला, राजबीर बैनीवाल इत्यादि मौजूद रहे।