Central University of Haryana में शुरू हुआ Single Window Inquiry Counter, विद्यार्थियों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana), महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए सिंगल विंडो इंक्वायरी कांउटर की शुरुआत की गई।

सिंगल विंडो इंक्वायरी कांउटर (Single Window Inquiry Counter) का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार (Vice Chancellor Prof. Tankeshwar Kumar) ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व आमजन की सुविधा के लिए सिंगल विंडो इंक्वायरी कांउटर की शुरुआत की गई है।

IAF Bharti 2023

उन्होंने कहा कि इस शुरुआत से विद्यार्थियों को प्रवेश, परीक्षा, फीस, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अलग-अलग शाखाओं में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कुलपति ने कहा कि एक ही जगह पर विद्यार्थियों की सभी शंकाओं का समाधान करने में यह मददगार साबित होगी।

excise constable के 0583 के पदों पर शुरू हुए आवेदन, Only 100 रुपये है आवेदन शुल्क

कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों व आमजन की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शुरू किया गया। सिंगल विंडो इंक्वायरी काउंटर सभी कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक, प्रो. अजय कुमार बंसल, डॉ. सुमित कुमार सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment