HKRN के तहत हरियाणा के 16 डिपो में कंडक्टरों की भर्ती, देखें कितनी पदों पर होगी भर्ती

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

HKRN Conductor Bharti: हरियाणा में 16 डिपो में कंडक्टरों की भर्ती की जाएंगी। काफ़ी लंबे समय से हरियाणा रोडवेज में कंडक्टरों की कमी हो रही थी। डिपो में कंडक्टर न होने की वजह से कई बसें खड़ी हुई हैं। सरकार के पास ड्राईवर की कमी नही है, पर कंडक्टरो की कमी काफी समय से बनीं हुई हैं। इसलिए सरकार ने एचकेआरएन से कंडक्टरों की भर्ती कर कमी पूरी करने का फैसला किया है।

कहां कितनी भर्तियां?

अंबाला में 32, भिवानी में 28, चंडीगढ़ में 47, दिल्ली में 23, फरीदाबाद में 41, फतेहाबाद में 34, जींद में 24, कुरुक्षेत्र में 17, कैथल में 61, पंचकूला में 19, पानीपत में 16, पलवल में 30, सोनीपत में 28, सिरसा में 63, यमुनानगर में 21 और हिसार में तीन परिचालकों की भर्ती की जायेगी।

6 महीने के बाद मिलेगा सेवा मे विस्तार

परिवहन विभाग के निदेशक की तरफ से एचकेआरएन के एमडी को भेजे गए पत्र में बताया है, कि पहले चरण में केवल नियुक्ति छह माह के लिए की जायेगी। इसके बाद नियुक्त किए गए कंडक्टरों को सेवा विस्तार दिया जाऊंगा। हरियाणा रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति की मंगलवार को एक बैठक बहरामपुर रोड स्थित HREC परिसर में हुई।

Whatsapp Join

इसमें एचआरईसी कर्मचारियों को आने वाली दिक्कतों पर बात की गईं। प्रधान सुरेश यादव का कहना है कि जीएम से तीन बार यूनियन मिल चुकी है, लेकिन यूनियन की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो कर्मचारी सेवानिवृत हो चूके है, उन्हें ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment