Haryana के स्कूलों में गर्मी की छुट्ट‍ियों को लेकर बड़ी अपडेट, देखें कब से शुरू होगी छुट्टियां

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Haryana Schools Summer Vacation 2023: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल में ही दोपहर के समय घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है जिसके चलते राज्यों ने समर वेकेशन की घोषणा कर दी है।

गर्मियों में बच्चों का स्कूल जाना आसान नहीं है और उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकारें करती हैं। वहीं दूसरी तरफ समर वेकेशन या गर्मियों की छुट्टी का बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। समर वेकेशन में बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ घूमने जाते हैं। जानें हरियाणा में कब से कब तक रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्ट‍ियों की तारीख अभी घोषि‍त नहीं की हैं। बीते साल के आध‍िकार‍िक नोटिस के अनुसार हर‍ियाणा के स्‍कूलों में समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक रहा था और स्‍कूल 1 जुलाई 2022 से खोले गए थे। ऐसा अनुमान है कि गर्मी अधिक होने के कारण इस बार हरियाणा में समर वेकेशन मई में ही होंगे।

कई राज्यों में समर वेकेशन की घोषणा

हर‍ियाणा से पहले और भी कई राज्‍यों ने गर्मी की छुट्टी घोष‍ित कर द‍िया है। कई राज्यों में अत्‍यधिक गर्मी होने के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान अप्रैल में ही कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां घोषित की जा चुकी हैं। यहां स्कूल एक मई से 15 जून तक छुट्‌टी रहेगी। झारखंड में गर्मी की छुट्टी 21 मई से लेकर 10 जून तक होगी।

पश्चिम बंगाल में घोषित हुई छुट्टियां

बढ़ती गर्मी के चलते पश्चिम बंगाल में 2 मई से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है। ओडिशा में गर्मी की छुट्‌टी 5 मई से 18 जून तक रहेगी। महाराष्ट्र के प्राथमिक, मध्य और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां 21 अप्रैल से शुरू हो गई हैं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment