Sasu-Damad: पत्नी का गुस्सा उतारा सास पर, दामाद ने सास के साथ किया गंदा काम

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Sasu-Damad: गुड़गांव के सुशांत लोक थाना एरिया में पत्नी से हुई अनबन का कहर सास को झेलना पड़ा।

रूठी पत्नी को मनाने के लिए पारिवारिक पंचायत में जब कोई समाधान नहीं निकला तो युवक ने अपनी सास के साथ ही रेप कर डाला।

पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

यूपी का है परिवार

बता दें कि यूपी मूल की एक महिला परिवार सहित सुशांत लोक थाना एरिया में रहती है।

उनकी बेटी की शादी अप्रैल 2022 में दिल्ली के रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से उनकी बेटी और दामाद के बीच कुछ अनबन होने लगी थी।

दोनों के बीच मारपीट

बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसके कारण उनकी बेटी वापस मायके आ गई थी।

कई बार बातचीत करने के बाद 18 मई को उनका दामाद व उनके परिवार के कुछ सदस्य घर पर आए थे। यहां पारिवारिक पंचायत हुई जिसका निष्कर्ष नहीं निकला।

दामाद ने किया रेप

आरोप है कि इस दौरान उनके दामाद ने उसके साथ पहले तो अभद्रता की और बाद में रेप किया।

विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment