Haryana में रात को जगमगाएगी सड़कें, 22 जिलों में लगेगी New Street Light

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

New Street Light in Haryana District: हरियाणा (Haryana) के 22 जिले अब 4,49,387 नई स्ट्रीट लाइटों (Street Light) से जगमगाएंगे। हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग (Haryana Urban Local Bodies Department) ने राज्य के सभी जिलों के लिए दो अधिकृत कंपनियों को नई स्ट्रीट लाइटों (New Street Light) की आपूर्ति का जिम्मा सौंपा है।

साथ ही नई स्ट्रीट लाइटों के लिए जिलेवार कोटा भी निर्धारित किया गया है, जिसकी आपूर्ति संबंधित कंपनी द्वारा जल्द ही अपने-अपने जिलों में कर दी जाएगी। इन स्ट्रीट लाइटों पर पांच साल की वारंटी (five year warranty) भी होगी। पांच साल बाद स्ट्रीट लाइटें बदली जाएंगी।

Haryana के 22 जिलों में Street Light लगाई जाएंगी

हरियाणा (Haryana) शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य भर के 22 जिलों में नई स्ट्रीट लाइट के लिए कोटा आवंटित करने के लिए दो अधिकृत कंपनियों की भी पहचान की है। सरकार द्वारा सूचीबद्ध इन अधिकृत कंपनियों में Bajaj Electric और Surya Roshni Limited शामिल हैं। ये दोनों कंपनियां अपने आवंटित जिलों में वाट की निश्चित दर पर नई स्ट्रीट लाइटें उपलब्ध कराएगी। अकेले भिवानी जिले में ही 32 हजार 73 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं।

स्ट्रीट लाइट (Street Light) संख्या रेट प्रति स्ट्रीट लाइट

  • 20 वाट 50 हजार 1144.84
  • 36 वाट 44 हजार 2209.31
  • 45 वाट 40 हजार 2694.41
  • 60 वाट 18 हजार 3714.36
  • 72 वाट 18 हजार 4286.76
  • 90 वाट 18 हजार 5526.43
  • 120 वाट 6 हजार 7424.08
  • 150 वाट 4 हजार 9077.74
  • 200 वाट 2 हजार 13587.70

जिले सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी को हुए अलाॅट

  • पंचकूला- 24623
  • यमुनानगर- 42408
  • अंबाला- 32336
  • करनाल- 8811
  • कुरुक्षेत्र- 1370
  • फरीदाबाद- 20879
  • पलवल- 34874
  • नूंह- 8090
  • गुरुग्राम- 14522
  • रेवाड़ी- 4277
  • महेंद्रगढ़- 18445
  • झज्जर- 13673
  • पानीपत- 19776

कुल- 254085

बजाज इलेक्ट्रिकल को अलॉट हुए ये जिले व स्ट्रीट लाइट

डिग्री पास को ये बैंक दे रहा है Clerk और PO की नौकरी, 4485 पदों पर होगी भर्ती

  • रोहतक- 32929
  • जींद- 23780
  • कैथल- 23197
  • फतेहाबाद- 17740
  • हिसार- 6434
  • सिरसा- 18206
  • भिवानी- 32073
  • सोनीपत- 36493
  • दादरी- 4450

कुल- 195302

IRS Devyani Singh

विभाग ने जारी किए निर्देश

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने स्ट्रीट लाइट और निर्धारित कंपनियों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। भिवानी के लिए स्ट्रीट लाइटें भी आवंटित कर दी गई हैं, नई स्ट्रीट लाइटें भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएंगी-जसवंत सिंह, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद, भिवानी

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment