Haryana UG Admission 2023: HARYANA में 12वीं पास विद्यार्थी जो कॉलेज में Admission का इंतजार कर रहे है उनके लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल हरियाणा के सभी college में UG(B.A/B.SC and B.Com) के एड्मिशन के लिए पोर्टल 05 जून से शुरू होने जा रहा है और इक्छुक विद्यार्थी इसके लिए 19 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
HARYANA में UG में एड़मिशन (UG Admission In Haryana) लेने वाले विद्यार्थियों को बतादें कि आप सभी अपनी Family id चेक करवा ले। क्योंकि इस बार Haryana UG Admission के लिए सभी की इनकम वेरिफाई होनी चाइए और जो विद्यार्थी Sc/BC Cat से आते है उनको Cast वेरिफाई करवानी जरूरी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर फैमिली id मे Cast verify नही होगी तो आपको एससी या बीसी के बजाया जनरल कैटेगरी में काउंट किया जायेगा
अगर आपकी Cast verify नही है तो आप *CSC Center पे आके उसकी Request लगवा सकते है आपकी फॅमिली में अपनी डिटेल्स सभी 10 की मार्कशीट के अनुसार होनी चाहिए अगर नहीं है तो समय रहते ठीक करवाले। क्यूंकि कॉलेज का फॉर्म फॅमिली id के अनुसार भरे जायेंगे।
Haryana Home Guard के 24000 पदों पर भर्ती, फटाफट देखें डिटेल
Important Date for Haryana UG Admission 2023
6 जून से 19 जून तक भरें जायंगे ऑनलाइन फॉर्म ।
1 जुलाई को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट ।
21 जुलाई से कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएँगी ।
कॉलेजों में दाखिला 12वी के नम्बरों के आधार पर मैरिट लिस्ट से होगा.